Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडCM Dhami ने महिलाओं के लिए शुरू की एकल स्वरोजगार योजना, यहां...

CM Dhami ने महिलाओं के लिए शुरू की एकल स्वरोजगार योजना, यहां जानें कैसे मिलेगा लाभ

Date:

Related stories

CM Dhami: देश में आज बड़े ही धूमधाम तरीके से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। कई जगह इसको लेकर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। ऐसे में उत्तरखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया। महिलाओं को रोजगार देने के लिए सीएम धामी ने महिला दिवस के इस अवसर पर एकल महिला स्वरोजगार योजना की शुरुआत की। बता दें कि अब इस योजना के शुरू होने से एकल महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के बारे में बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की ऐसी महिलाएं जो अपना खुद का कोई स्टार्टअप करना चाहती हैं, उन्हें उत्तराखंड सरकार प्रोजेक्ट के रूप में एक लाख रुपए के अनुदान पर 50% का मदद करेगी।

2025 तक बनाना है अग्रणी राज्य

सीएम धामी ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की महिलाओं को बड़ी सौगात दिया। इस सौगात को देने के बाद सीएम धामी ने कहा कि ” आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में हमें उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहना चाहिए साथ ही ऐसी महिलाओं की मदद भी करनी चाहिए।” सीएम ने गांव की महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज के समय में गांव की महिलाएं भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ी मदद कर रही हैं। ऐसे में गांव की महिलाओं को भी 30 प्रतिशत तक आरक्षण मिलना चाहिए। सीएम धामी ने देवभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड को साल 2025 तक भारत का सबसे अग्रणी और तेजी से डेवलप करने वाला राज्य बनाना है।

योजना के तहत कर सकते हैं ये व्यवसाय

आज सीएम धामी के द्वारा शुरू की गई एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत गांव की महिलाएं बकरी पालन, भेड़ पालन, कुक्कुट पालन समेत अन्य कई व्यवसाय कर सकती हैं। वहीं इस योजना के शुरू होने के बाद ये भी कहा गया है कि महिलाएं अपने जरूरत के हिसाब से भी अन्य व्यवसाय की मांग कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2023: बजट पेश करने को तैयार सीएम धामी क्यों हुए अफसरशाही से

ये महिलाएं उठा सकती हैं योजना का लाभ

सीएम धामी के द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में कहा गया है कि इस योजना का लाभ वही महिलाएं उठा सकती हैं, जो उत्तराखंड की रहने वाली हैं। इसके साथ ही महिलाओं की उम्र 25 से लेकर 45 वर्ष तक होना चाहिए। महिलाओं के परिवार की मासिक आय छ हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। घर में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी न करता हो।

ये भी पढ़ें: AAP In MP Election 2023: इस दिन से  CM Mann संग MP के चुनावी रण में उतरेंगे CM Kejriwal, जानें कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

 

 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories