DAV PG Admission 2023: उत्तराखंड के युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है। खबरों की मानें तो DAV कॉलेज ने पीजी (2023-24) में एडमिशन के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। ऐसे में जो भी छात्र ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर का एग्जाम दे रहे हैं, या फिर जिन छात्रों ने अभी तक फार्म नहीं भरा उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त रखी गई है। कॉलेज में रजिस्ट्रेशन CUET के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
DAV PG कॉलेज के प्राचार्य ने दी बड़ी जानकारी
बता दें कि उत्तराखंड के DAV कॉलेज के प्रोफ़ेसर के आर जैन ने जानकारी देते हुए बताया, कालेज की वेबसाइट पर सभी पीजी (2023-24) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दी गई है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि PG (2023-24) के लिए MA, एमएससी, एमकॉम इत्यादि कोर्सेज के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।
छात्रों के लिए बढ़ाई गई डेट
बता दें कि DAV कॉलेज के प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी डॉ. रमेश कुमार शर्मा ने बताया, कि कॉलेज बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई है। यह उन छात्रों के लिए किया गया, है जो स्नातक में लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं।हालांकि कि पेपर दे रहे सभी छात्रों को एडमिशन के समय सभी जरूरी दस्तावेजों और स्नातक की न्यूनतम अर्हता जो कॉलेज ने मांगी है, उस पर खरा उतरना होगा। बता दें कि सभी छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए DAV कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.davpgcollege.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़कर सावधानी से छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।