Home देश & राज्य उत्तराखंड Dehradun News: दिल्ली में हो रहे  G20 सम्मेलन के कारण देहरादून प्रशासन...

Dehradun News: दिल्ली में हो रहे  G20 सम्मेलन के कारण देहरादून प्रशासन मुस्तैद, भारी संख्या में वीकेंड मनाने आ सकते है पर्यटक   

Dehradun News: दिल्ली के प्रगति मैदान में ग्रुप-20 देशों का सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होना है। जी- 20 को लेकर पहले ही दिल्ली की सरकार ने 8 से लेकर 10 तारीख तक सभी स्कूल, कॉलेज समेत सरकारी दफ्तर बंद करने के आदेश दे दिए थे। ऐसे में देखा जाए तो दिल्ली वालों के लिए यह किसी वीकेंड से कम नहीं है। वह घूमने के देहरादून जा सकते हैं। इसके लिए देहरादून प्रशासन ने कमर कस ली है।

0
Dehradun News
Dehradun News

Dehradun News:  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रगति मैदान में ग्रुप-20 देशों का सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होना है। लेकिन इसकी तैयारी पिछले महीने से ही हो रही है। देखा जाए तो जी- 20 को लेकर पहले ही दिल्ली की सरकार ने 8 से लेकर 10 तारीख तक सभी स्कूल, कॉलेज समेत सरकारी दफ्तर बंद करने के आदेश दे दिए थे। 

ऐसे में देखा जाए तो दिल्ली वालों के लिए यह किसी वीकेंड से कम नहीं है। इसी बात को लेकर खबर उत्तराखंड के देहरादून से आ रही है। बताया जा रहा है यहां की स्थानीय प्रशासन को आशंका है, कि लोग  8 से लेकर 10 तारीख तक के बीच भारी संख्या में घूमने आ सकते हैं। वहीं देखा जाए तो लोग अभी से ही भारी संख्या में सांस्कृतिक और पारंपरिक स्थलों पर जाने लगे हैं। 

G20  के मद्देनजर देहरादून में पर्यटकों का लग सकता है जमावड़ा   

जी हां देहरादून बहुत सी धार्मिक परंपराओं को समेटे हुए है।  यही वजह है, कि लोग (पर्यटक) अक्सर यहां आते हैं। वहीं दिल्ली में बड़े स्तर पर  ग्रुप-20 देशों का सम्मेलन होने वाला है। ऐसे में लोग छुट्टियां मनाने अधिक संख्या में आ सकते हैं। इसी वजह से देहरादून प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है। बताया जा रहा है, कुछ पर्यटक तो अभी से ही सफारी का मज़ा ले रहे हैं। 

एक  वन विभाग के अधिकारी ने बताया, कि लोगों के लिए जंगल सफारी दोबारा से खोला गया। इस दौरान 50 जिप्सियों में बैठे हुए लोगों ने सफारी का लुत्फ उठाया। बता दें कि देहरादून में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पिछले 25 दिनों से जंगल सफ़ारी वन विभाग द्वारा बंद कर दी गयी थी।  

इन स्थानों पर लग सकता है लोगों का जमावड़ा 

दिल्ली में G20 प्रतिबंधों के मद्देनजर सिर्फ देहरादून में ही नहीं बल्कि लोग (श्रद्धालु) हरिद्वार, ऋषिकेश, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम जा सकते है। इसके अलावा अगर पर्यटकों की नजर से देखें तो नैनीताल, रामनगर समेत हिल स्टेशनों वाली जगहों पर लोग घूमने जा सकते हैं।   

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version