Home देश & राज्य उत्तराखंड स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों के तहत बदली Dehradun की आबो-हवा, तगड़े छलांग...

स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों के तहत बदली Dehradun की आबो-हवा, तगड़े छलांग के साथ देशभर में मिला ये रैंक

Dehradun News: आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार Dehradun को स्वच्छता के मामले में पूरे भारत में 68वां स्थान प्राप्त हुआ है।

0
Dehradun News
Dehradun News

Dehradun News: उत्तराखंड के ज्यादातर शहर अपनी खूबसूरती व प्राकृतिक वादियों के लिए जाने जाते हैं। इन सबसे हट-कर एक और खास बात है जो लोगों को देवभूमि की ओर तेजी से आकर्षित करती है और वो है उत्तराखंड के विभिन्न शहरों की स्वच्छता। खबर है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत राजधानी देहरादून (Dehradun) को पूरे भारत वर्ष में 68वीं रैक हासिल हुई है। वहीं उत्तराखंड प्रदेश की बात करें तो देहरादून ने तगड़ा छलांग लगाते हुए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला के साथ स्वच्छता के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण की गणना भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा की जाती है और रिपोर्ट भी इसी संस्थान द्वारा जारी किया जाता है। देहरादून (Dehradun) की इस उपलब्धि के लिए नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दून से निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर निगम प्रशासक एवं डीएम सोनिका को पुरस्कृत किया गया।

Dehradun की आबो-हवा में बदलाव

भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 सर्वे के ताजा आंकड़ों के अनुसार शहरों को उनका स्वच्छता के अनुसार रैंक दी गई है। इसके तहत देहरादून को भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में 68वां स्थान हासिल हुआ। बता दें कि पिछले वर्ष देहरादून को इस रैंकिंग में 69वां स्थान हासिल हुआ था। ऐसे में इस बार शहर ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार की और 68वां स्थान हासिल किया।

उत्तराखंड की बात करें तो यहां देहरादून (Dehradun) राज्य का सबसे स्वच्छ शहर है। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता के मामले में राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Uttarakhand के विभिन्न शहरों की रैंकिंग

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत जारी किए गए रिपोर्ट में उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई अन्य शहरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें हरिद्वार से लेकर रुड़की व ऋषिकेश, काशीपुर जैसे शहर हैं।

शहर (उत्तराखंड)भारत (रैंकिंग)उत्तराखंड (रैंकिंग)
देहरादून 681
हरिद्वार 1762
रुड़की 1803
हल्द्वानी 2114
ऋषिकेश 3045
कोटद्वार 3056
काशीपुर 3487

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत देशभर के 446 शहरों को शामिल किया गया था। इन शहरों में स्वच्छता के उचित इंतजाम, सार्वजनिक शौचालय, पेय जल की व्यवस्था व अन्य फैक्टर्स को ध्यान में रख कर रैंकिंग दी गई है। बता दें कि आंकड़ों के अनुसार इंदौर को एक बार फिर भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रुप में घोषित किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version