Home देश & राज्य उत्तराखंड Dehradun News: दून-मोहंड-सहारनपुर रेललाइन परियोजना को मिली गति, जानें कब तक पूरा...

Dehradun News: दून-मोहंड-सहारनपुर रेललाइन परियोजना को मिली गति, जानें कब तक पूरा होगा सर्वे

Dehradun News: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने मोहंड सहारनपुर नई रेलवे लाइन की प्रगति रिपोर्ट तलब की जिसमें बताया गया कि इस प्रोजेक्ट का सर्वे फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

0
Dehradun News:
Dehradun News:

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मोहंड सहारनपुर नई रेलवे लाइन परियोजना को गति मिली है। खबर है कि सूबे के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में रेलवे से संबंधित बैठक हुई जिसमें कई विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य सचिव द्वारा मोहंड सहारनपुर नई रेलवे लाइन की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की गई। मौक पर उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी दी है कि फरवरी तक इस परियोजना का सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस परियोजना के पूरा होने से कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी। वहीं मुख्य सचिव की ओर से डीपीआर कार्य को स्वीकृति देने के बात की गई है।

निर्माण कार्यों में तेजी लाने को लेकर दिए निर्देश

उत्तराखंड के देहरादून व अन्य हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर्रावाला रेलवे स्टेशन को 24 कोच टर्मिनल बनाए जाने के निर्माण कार्य में तेजी लाया जाए। इसके लिए भूमि अधिग्रहण और हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने हेतु रेलवे और शासन की ओर से कार्रवाई में तेजी लाए जाने के निर्देश दिये गए। इसके अलावा भंडारीबाग आरओबी की रेलवे बोर्ड स्तर पर अटकी स्वीकृति शीघ्र उपलब्ध कराए जाने हेतु भी निर्देश जारी किए गए।

रेलवे भूमि से हटे अतिक्रमण

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में रेलवे से जुड़ी तमाम परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रुप से मुख्य सचिव भी जुड़े थे। उन्होंने मौके पर उपस्थित तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे की भूमि में अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए। इसके लिए रेलवे और संबंधित जिलाधिकारी मिल कर काम करें। वहीं रेलवे और वन विभाग के बीच भी सभी मुद्दों को विभागीय तालमेल के साथ निस्तारित करने के निर्देश जारी किए गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version