Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग का दावा है कि बारिश का ये दौर प्री मॉनसून का असर है और जल्द ही देवभूमि में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। राजधानी देहरादून व देवभूमि के अन्य हिस्सों में बारिश के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ गया है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू पर रोकथाम के लिए पहले ही जन जागरुकता व लार्वा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर महिला आशा कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रही हैं। सरकार का कहना है कि जन समर्थन से ही डेंगू पर रोकथाम लगाया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अहम निर्देश
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व मैदानी इलाकों में बारिश होने के साथ ही डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। डेंगू जैसे घातक बिमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और कई अहम निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर महिला आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रही हैं। इसके अलावा लार्वा उन्मूलन अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे डेंगू के कारक को फैलने से रोका जा सके। वहीं आशा कर्मी लोगों के घरों में जाकर लार्वा साइट को चिन्हित कर रही है और उसे नष्ट भी कर रही हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है।
कैसे करें अपना बचाव?
डेंगू जैसी घातक बिमारी से बचाव करना बेहद जरुरी है और इसके लिए लोगों को कई बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले लोग खुले में बारिश या अन्य स्रोत के पानी न इकट्ठा होने दें। इसके अलावा अपने घर व आस-पास के परिवेश की नियमित सफाई करें जिससे कि डेंगू के कैरियर (एडीज प्रजाति के मच्छर) को पैदा होने से रोका जा सके।
डेंगू से बचाव के लिए ही अपने कूलर का पानी नियमित अंतराल पर बदलते रहें और संभव हो फुल आस्तीन वाले कपड़े पहनें। वहीं बुखार, शरीर में दर्द, उल्टी या दस्त होते ही तत्काल रूप से चिकित्सक से सलाह लें और उसके अनुसार बचाव करें। इस तरह के उपाय अपनाकर डेंगू जैसे बिमारी को फैलसे से रोका जा सकता है।