Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडDehradun News: डेंगू पर रोकथाम के लिए सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग, जारी...

Dehradun News: डेंगू पर रोकथाम के लिए सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग, जारी हुए कई अहम निर्देश; जानें कैसे करें अपना बचाव?

Date:

Related stories

Pithoragarh Landslide: पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर! देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़; भयावह Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Pithoragarh Landslide: भूस्खलन के बीच राहत की खबर आना राहत को दुगना करता है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले में भीषण भूस्खलन हुआ। इस दौरान तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। स्थिति ये हुई कि पूरी सड़क मलबे से भरी नजर आई।

Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami ने आर्थिक मदद के साथ मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश

Almora Bus Accident: अल्मोडा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा दर्ज किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना (Almora Bus Accident) में अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) लोगों की मौत हो चुकी है।

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग का दावा है कि बारिश का ये दौर प्री मॉनसून का असर है और जल्द ही देवभूमि में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। राजधानी देहरादून व देवभूमि के अन्य हिस्सों में बारिश के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ गया है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू पर रोकथाम के लिए पहले ही जन जागरुकता व लार्वा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर महिला आशा कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रही हैं। सरकार का कहना है कि जन समर्थन से ही डेंगू पर रोकथाम लगाया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अहम निर्देश

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व मैदानी इलाकों में बारिश होने के साथ ही डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। डेंगू जैसे घातक बिमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और कई अहम निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर महिला आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रही हैं। इसके अलावा लार्वा उन्मूलन अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे डेंगू के कारक को फैलने से रोका जा सके। वहीं आशा कर्मी लोगों के घरों में जाकर लार्वा साइट को चिन्हित कर रही है और उसे नष्ट भी कर रही हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है।

कैसे करें अपना बचाव?

डेंगू जैसी घातक बिमारी से बचाव करना बेहद जरुरी है और इसके लिए लोगों को कई बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले लोग खुले में बारिश या अन्य स्रोत के पानी न इकट्ठा होने दें। इसके अलावा अपने घर व आस-पास के परिवेश की नियमित सफाई करें जिससे कि डेंगू के कैरियर (एडीज प्रजाति के मच्छर) को पैदा होने से रोका जा सके।

डेंगू से बचाव के लिए ही अपने कूलर का पानी नियमित अंतराल पर बदलते रहें और संभव हो फुल आस्तीन वाले कपड़े पहनें। वहीं बुखार, शरीर में दर्द, उल्टी या दस्त होते ही तत्काल रूप से चिकित्सक से सलाह लें और उसके अनुसार बचाव करें। इस तरह के उपाय अपनाकर डेंगू जैसे बिमारी को फैलसे से रोका जा सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories