Delhi Dehradun Expressway: देशभर में लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, जिसके कारण एक राज्य से दूसरे राज्य के लोग आसानी से जुड़ सकेंगे। इसी बीच Delhi Dehradun Expressway को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके जल्द शुभारंभ हो सकता है। गौरतलब है कि इस एक्प्रेसवे के पूरा बनने के बाद महज 2.5 घंटे में दिल्ली से देहरादून का सफर पूरा हो सकेगा। जिससे लोगों का समय के साथ- साथ पैसों की भी बचत होगी। इसके अलावा एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर भी एक्सप्रेसवे के तहत बनाया गया है।
एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है Delhi Dehradun Expressway
वैसे तो Delhi Dehradun Expressway की काफी विशेषताएं है। जो इसको सबसे अलग एक्प्रेसवे बनाती है। गौरतलब है कि एक्सप्रेसवे का सबसे खास हिस्सा है,राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर बना 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर, बताते चले कि यह पूरे एशिया में सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है। जो जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच से गुजरता है। गौरतलब है कि इसके पीछे बनाने का मकसद वन जीवों को सुरक्षित रखना है क्योंकि कई बार किसी गाड़ी से टकराने के कारण कई जानवरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती थी।
इस एक्प्रेसवे पर चालकों को कितना देना होगा टैक्स
नया एक्सप्रेसवे बंद टोल तंत्र के साथ आएगा, जिससे केवल राजमार्ग पर तय की गई दूरी के लिए टोल भुगतान किया जा सकेगा, हालांकि एनएचआई ने अभी तक इस मार्ग पर टोल दरों की घोषणा नहीं की है, हालांकि रिपोर्टों के अनुसार अक्षरधाम मंदिर के बीच दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का 18 किमी लंबा हिस्सा है। और लोनी टोल शुल्क से मुक्त होगा मालूम हो कि Delhi Dehradun Expressway 6 लेने हाईवे है। इसको बनाने में तकरीबन 18 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है। अब तक 95 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो चुका है। इसके बड़े हिस्से को चालू किया जा चुका है। माना जा रहा है पूर्ण रूप से इस एक्प्रेसवे के परिचालन करने के बाद दिल्ली से देहरादून आने जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है।