Dehradun to Delhi Expressway: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से देश की राजधानी दिल्ली जाना राज्य के लोगों के लिए अब 2.5 घंटों की बात रह जाएगी। राजधानी देहरादून से दिल्ली के लिए एक नॉन स्टॉप बस सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। इस बस सेवा की शुरुआत करने से पहले देहरादून से दिल्ली के बीच जोड़ने वाले एक 6 लेन एक्सप्रेसवे के काम पर तेजी से काम चल रहा है। जिसके अगले साल मार्च 2024 से पहले बनकर तैयार करने पर काम चल रहा है। इसकी संभावनाएं भी हैं कि समय पर काम पूरा हो जाए। इसके बाद 2024 से ही इस एक्सप्रेस वे पर ये नॉन स्टॉप बस सेवा फर्राटा भरती नजर आएगी।
कब तक है पूरा होने की संभावना
बता दें कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राज्य के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के अपने दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने इस एक्सप्रेस-वे के बारे में अपडेट करते हुए आशा जताई थी कि हमारी कोशिश है कि दिसंबर तक काम खत्म कर दिया जाए और 1 जनवरी 2024 से देहरादून से दिल्ली का सफर राज्य के लोग इस एक्स्प्रेसवे पर यात्रा का आनंन उठा सकें। इसके अक्षरधाम से लोनी के बीच पहले चरण का 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे चरण में लोनी से बागपत ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे तक का 45-50 फीसदी पूरा हो चुका है। करीब 90 फीसदी पिलर तैयार हो चुके हैं।
यूपी के 4 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ
इस एक्सप्रेस वे के तैयार होने के बाद अगले साल से यूपी के भी 5 जिलों को इसका लाभ मिलने लगेगा। जिनमें गाजियाबाद, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर के साथ कुछ अन्य जिले भी सीधे देहरादून- दिल्ली से जुड़ जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद सबसे बड़ा लाभ उन श्रृद्धालुओं को मिलेगा,जो उत्तराखंड की चारधाम यात्रा करते हैं। इसके साथ ही राज्य के पर्यटन उद्योग को एक नई रफ्तार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation Case: सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान