UKPSC UKSSSC EXAM : UKPSC और UKSSSC की भर्ती परीक्षा में बदलाव को लेकर लगातार उत्तराखंड के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को गुस्साए छात्रों के द्वारा देहरादून के गांधी पार्क में भी जमकर प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में अभ्यर्थी और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोक – झोक भी हुई। उत्तराखंड की पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल का भी प्रयोग किया। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मी और अभ्यर्थी घायल भी हो गए।
लगातार एग्जाम पेपर लीक से परेशान है अभ्यर्थी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में जुटे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य में कोई नए कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा भी की हैं। ऐसे में अब उनकी सरकार पर यह आरोप लग रहा है कि जब से बीजेपी की सरकार आई है एग्जाम पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां हो रही हैं। नाराज अभ्यर्थी इसको आयोग के द्वारा सुधार करवाने की मांग को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब इन प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाई गई हैं।
Also Read: Higher Education के मामले में UP ने मारी बाजी, AISHE की रिपोर्ट में 6 टॉपर राज्य का हुआ खुलासा
UKSSSC Recruitment Exams में हुआ था बदलाव
उत्तराखंड की सरकार के द्वारा साल 2022 में सरकारी नौकरी को लेकर चार बड़े बदलाव किए गए थे। इसी बदलाव में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC Recruitment Exams और राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल की भर्ती के नियमों में भी बदलाव किया गया था। उत्तराखंड के कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था कि यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा का आयोजन अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी द्वारा कराई जाएंगी। इस नियम के बदलने के कुछ दिनों के बाद यूकेएसएसएससी की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें अभ्यर्थियों ने पेपर लीग और पेपर में गड़बड़ी का आरोप लगाया। छात्रों का आरोप है कि कई साल के बाद सरकार भर्तियां निकालती है और एग्जाम सही से नहीं करवाने की वजह से लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, जिसकी वजह से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।