Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होने जा रही है। इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं पर महंगाई की मार पड़ने वाली हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बस के किराए में 5% तक की वृद्धि हो सकती है। निजी बस मालिकों और संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस साल बस का किराया बढ़ाए जाने को लेकर सरकार से गुजारिश की है। बस के मालिकों का कहना है कि बसों के पार्ट्स, मोबिल ऑयल महंगा हो गया है ऐसे में इस साल की यात्रा शुरू होने से पहले किराए में भी वृद्धि होनी चाहिए।
हेली सेवा का भी बढ़ा किराया
चारधाम की यात्रा शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं पर बोझ पड़ना शुरू हो गया है। अभी कुछ दिन पहले ही नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से यह कहा गया था कि इस बार की यात्रा में हेली सेवा का किराया बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब मंगलवार को बैठक के बाद बस का किराया भी 5 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने की उम्मीद हैं। मंगलवार को बैठक रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि ” वर्तमान समय में सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में बस के किराए में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी। सभी कंपनियों के द्वारा इस प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद इसे परिवहन सचिव के पास भेजा जाएगा।”
ये भी पढ़ेंः रेल बजट में Uttarakhand को मिली 5004 करोड़ की सौगात, जानें कौन से स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास
बस के किराए में बढ़ोतरी की मांग
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था की तरफ से बस का किराया बढ़ाए जाने को लेकर काफी समय से मांग उठ रही है। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध यात्रा में शामिल होने के लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं। ऐसे में यहां पर पहुंचने के लिए बस सबसे अच्छा साधन है लेकिन अब किराया बढ़ाए जाने से श्रद्धालुओं पर काफी असर पड़ेगा। इस किराया बढ़ाए जाने को लेकर बस मालिकों का कहना है कि ” जो बस का चेचिस 18-20 लाख का आता था अब वह 25 लाख का आ रहा है। बसों के पार्ट और ऑयल भी लगातार महंगा होने के कारण किराया बढ़ाया जा रहा है।”
ये भी पढ़ेंः Normal vs C Section Delivery में कौन सा तरीका मां और बच्चे के लिए है बेस्ट, डॉक्टर्स कब देते हैं ऑपरेशन की सलाह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।