Diwali 2023: दिवाली को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में खूब धूम देखने को मिल रही है। देश के ज्यादातर प्राचीन इमारतों के साथ धार्मिक स्थलों को भी रंग-बिरंगे फूल व लाइट से सजाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड से भी मनमोहक तस्वीर सामने आई है जहां बाबा केदारनाथ धाम व प्रभु बद्री विशाल धाम को दिवाली पर्व पर रंगीन फूलों से सजाया गया है। दावा किया जा रहा है कि केदारनाथ धाम को सजाने के लिए 10 कुंतल गेंदें का फूल इस्तेमाल हुआ है। सोशल मीडिया पर मंदिर परिसर का सजा हुआ दृश्य तेजी से वायरल है और लोग इसे देख तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
दिवाली पर कई कुंतल फूलों से हुई सजावट
उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम व बद्री विशाल धाम की सजावट कई कुंतल फूलों से की गई है। श्री बद्री विशाल व केदारनाथ मंदिर कमिटी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। मंदिर कमिटी की ओर से लिखा गया है कि श्री बदरीनाथ धाम में दीपावली की सजावट और बर्फबारी से एक अद्वितीय और सुंदर माहौल बना है। मंदिर कमिटी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दिवाली पर किए गए इस सजावट वाले पोस्ट को तेजी से शेयर किया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम व बद्री विशाल की सजावट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में वीडियो को पोस्ट कर जानकारी दी है। एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार देखा जा सकता है कि चार धामों में से एक केदारनाथ को दिवाली से पहले फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा मंदिर परिसर के चारो तरफ बर्फबारी देखने को भी मिल रही है। हालाकि बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु इस भारी बर्फबारी के बीच भी झूमते नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।