Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडउत्तराखंड GI Summit में गृह मंत्री Amit Shah का बड़ा दावा, बोले-...

उत्तराखंड GI Summit में गृह मंत्री Amit Shah का बड़ा दावा, बोले- ‘निवेश के साथ और भव्य होगी देवभूमि’

Date:

Related stories

Pithoragarh Landslide: पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर! देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़; भयावह Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Pithoragarh Landslide: भूस्खलन के बीच राहत की खबर आना राहत को दुगना करता है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले में भीषण भूस्खलन हुआ। इस दौरान तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। स्थिति ये हुई कि पूरी सड़क मलबे से भरी नजर आई।

Amit Shah से इस्तीफा, Rahul Gandhi से माफी की मांग! BR Ambedkar पर टिप्पणी को लेकर INDIA Alliance और BJP MPs ने खोला मोर्चा

Amit Shah: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 December) भी सदन में जमकर हंगामा मचा है। संसद परिसर में पिछले दो-तीन दिनों की तरह आज फिर एक बार संविधान, बीआर अंबेडकर, अमित शाह (Amit Shah) और राहुल गांधी का नाम गूंज रहा है। एक ओर विपक्षी दलों का गठबंधन (INDIA Alliance) गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है।

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Amit Shah: डॉ अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री को घेरा! Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi समेत कई MPs ने की बड़ी मांग

Amit Shah: सदन में बीते कल के बाद आज फिर एक बार 'अंबेडकर-अंबेडकर' का नारा तेजी से गूंज रहा है। हालांकि, बीते कल और आज की गूंज में फर्क है। 17 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में डॉ. भीम राव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था।

Global Investor Summit 2023 Uttarakhand: उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GI Summit) कार्यक्रम में आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देवभूमि को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उद्योग जगत के विभिन्न लोगों द्वारा निवेश करने के बाद से दवभूमि और भव्य हो जाएगा। वहीं उन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को लेकर कहा कि “अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया, पीएम मोदी ने संवारा और अब सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है।” वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में संबोधन के दौरान ही अमित शाह ने उद्योग जगत के विभिन्न फर्म से उत्तराखंड में निवेश करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में देवभूमि पॉलिसी मेकिंग में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा। इसके साथ ही यहां आईटी और पर्यटन के साथ आयुष के क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं।

GI समिट में गृह मंत्री अमित शाह का अहम संबोधन

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे हैं जहां गलोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन हो रहा है। इस दौरान उन्होंने समिट में आए सभी उद्यमियों से देवभूमि में निवेश करने की अपील की है। गृह मंत्री शाह ने स्पष्ट किया कि देवभूमि, आने वाले समय में अपार संभावनाएं लाने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने 3.5 लाख के समझौता ज्ञापन (एमओयू) होने पर सूबे की जनता को बधाई दी और कहा कि इस भारी निवेश के साथ ही देवभूमि और भव्य होता नजर आएगा। इस निवेश से विरासत की सुरक्षा के साथ नए विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी हो सकेगी जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।

CM धामी की तारीफ

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के दौरान ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी के तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के कार्यकाल में आज उत्तराखंड पूरे भारत में सबसे शांत और सुरक्षित राज्य है। पारदर्शिता यहां का स्वभाव बना है और कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है। आज के समय में हम राजधानी दिल्ली से देहरादून का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा कर सकते हैं। वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत आ रहे निवेश का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि “सीएम धामी के कार्यकाल में उत्तराखंड नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”

अमित शाह ने इसके साथ ही उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे सभी 41 लोगों को सुरक्षित बचाने का श्रेय भी सीएम धामी को दिया। उन्होंने कहा कि सीएम धामी की प्रथम प्राथमिता सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने की थी। इसके लिए वो लगातार धरातल पर सक्रिय रहे। ऐसे में उन सभी मरीजों को सुरक्षित बचाने का श्रेय उन्हें जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories