Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडGI Summit में PM मोदी का अहम संबोधन, बोले-"भारत विकास और विरासत...

GI Summit में PM मोदी का अहम संबोधन, बोले-“भारत विकास और विरासत के मंत्र पर बढ़ा रहा कदम”, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Global Investor Summit 2023 Uttarakhand: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं जहां उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का उद्घाटन किया है। पीएम ने इस समिट के दौरान निवेश के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है। उन्होंने उत्तराखंड की प्राचीन विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि “आज भारत विकास और विरासत के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड इसका प्रखर उदाहरण है।” पीएम मोदी ने इसके साथ ही इस इन्वेस्टर समिट में उपस्थित उद्योग जगत के सभी मेहमानों से देवभूमि में निवेश करने की अपील भी की है। उनका कहना है कि सामर्थ्य से भरी देवभूमि निश्चित रूप से लोगों के लिए निवेश के ढ़ेर सारे विकल्प देने वाली है।

उत्तराखंड में निवेश करने की अपील

पीएम मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस समिट में आए उद्योग जगत के सभी मेहमानों से देवभूमि में निवेश करने की अपील की है। उनका कहना है कि भविष्य में उत्तराखंड निवेश के ढ़ेर सारे विकल्प देने वाला है। ऐसे में ये निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका है कि वो यहां निवेश करें और देश के विकास में योगदान दें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सीएम धामी सरकार की तारीफ भी की और कहा कि वर्तमान सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए कार्यरत है। उन्होंने एक पुराने वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि “कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था तब अचानक मेरे मुँह से निकला था कि ’21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक है’। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं।”

डबल इंजन का मजबूत इरादा और संभावनाओं से भरी देवभूमि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस इन्वेस्टर समिट को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि “एक तरफ डबल इंजन का मजबूत इरादा और दूसरी ओर संभावनाओं से भरा हुआ उत्तराखंड। इससे अच्छा कॉम्बिनेशन शायद ही कहीं मिले।” इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में निवेश करने से पहले सभी निवेशकों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। वहीं उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि “आज भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व पीएम मोदी के सोच, रणनीति और विचारों का अनुसरण करते हैं। हम भी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं।”

उत्तराखंड में आयोजित किए गए इस दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में देश-दुनिया के तमाम उद्योगपति पहुंचे हैं। इस समिट का लक्ष्य राज्य में निवेश लाना है जिससे विकास को रफ्तार मिलने के साथ सूबे में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories