Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडKawad Yatra 2023: हरिद्वार पुलिस ने बनाया कावड़ियों के लिए नया रुट...

Kawad Yatra 2023: हरिद्वार पुलिस ने बनाया कावड़ियों के लिए नया रुट प्लान, मुसीबत से बचना है तो यहां करें चेक

Date:

Related stories

Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami ने आर्थिक मदद के साथ मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश

Almora Bus Accident: अल्मोडा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा दर्ज किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना (Almora Bus Accident) में अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) लोगों की मौत हो चुकी है।

Dussehra 2024: दशहरा पर्व के दिन Dehradun की इन सड़कों पर प्रभावित रहेगा यातायात, घर से निकलने से पहले यहां देखें रूट

Dussehra 2024: दुर्गा पूजा और नवरात्रि (Navratri 2024) के अंत में मनाए जाने वाले विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा पर्व को लेकर धूम बढ़ गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आगामी कल यानी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व (Dussehra 2024) मनाया जाएगा।

Cyber Attack से निपटने के लिए धामी सरकार का ऐलान! सरकारी सिस्टम में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर लगी रोक

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने साइबर अटैक (Cyber Attack) से निपटने के लिए बड़ा ऐलान किया है। धामी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सरकारी सचिवालय के साथ अन्य राजकीय दफ्तरों में फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (Social Media Platform) के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Uttarakhand News: देवभूमि में जैविक कृषि को बढ़ावा दे रही धामी सरकार! लाखों का निवेश कर किसानों को दे रही खास सुविधा

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों के उत्थान हेतु कई तरह के प्रयास कर रही है।

नवरात्रि से पहले उत्तराखंड वासियों को बड़ी सौगात! इस खास योजना के तहत वर्ष 2027 तक मुफ्त में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) से ठीक पहले राज्य के कुछ चुनिंदा निवासियों को बड़ी सौगात देने का काम किया है।

Kawad Yatra 2023: कल से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कावड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार में हो सकती है। इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने न्यू रोड मैप बनाया है। वही उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने भी भारी भीड़ से निपटने के लिए 4 जुलाई से डाइवर्जन शुरु कर दिया है। ऐसे में हर कावड़िए को रोड मैप जानना बेहद जरुरी हो जाता है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताने का प्रयास करेंगे कि शिव जी की आराधना करने वाले कावड़ियों को हरिद्वार में आसानी से गंगा जल कहा भरने को मिलेगा।  

Kawad Yatra 2023 में इस बार क्या है न्यू अपडेट ?

बता दें कि यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से कांवड़ यात्री भारी संख्या में हरिद्वार आते हैं। ऐसे में हरिद्वार जाने वाली सभी सड़कों की ट्रैफिक पुलिस पहले से ही अपना रोड मैप तैयार रखती हैं। जानकारी के मुताबिक खबर आ रही है कि 9 जुलाई से 17 जुलाई तक वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इस सन्दर्भ में 7 जुलाई से शुरू होने वाला कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड और यूपी पुलिस ने एक साथ मिलकर बैठक की।  इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जसपुर आने वाले कांवड़ियों के लिए जसपुर पुलिस जिम्मा संभालेगी। वहीँ ASI अनिल जोशी ने बताया कि “कांवड़ियों को देखते हुए भूतपुरी रोड पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। लेकिन जैसे ही अगर यात्रियों  संख्या बढ़ेगी तो परिस्थिति को देखकर रूट को डायवर्ट कर दिया जायेगा।” वहीँ इस दौरान भारी वाहनों के आवाजाही में कमी देखने को मिलेगी। जबकि लाइट व्हीकल के लिए सभी रास्ते ओपन किए जायेंगे।

इधर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस रखी है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मेरठ रोड के अंदर से जाने वाले अन्य मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर से वाहन शहर में नहीं आएंगे। ऐसे में सभी वाहनों को  चौधरी चरण सिंह मार्ग (एनएच-56) से गाजीपुर और यूपी गेट से एनएच-9 की तरफ शिफ्ट किया जाएगा। वहीँ गाजियाबाद पुलिस ने कावड़ यात्रियों के लिए अलग से हेल्प लाइन नंबर दे रखी है। ऐसे में आप सभी श्रद्धालु इन नंबरों पर कॉल कर मदद ले सकते हैं – (गाजियाबाद) जो कि इस प्रकार है- डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम – (8929436700), सिटी कंट्रोल रूम – (9643208942), ट्रैफिक कंट्रोल रूम- (9643322904), (0120-2986100) 

Kawad Yatra श्रावण महीने में ही क्यों की जाती है ? 

हर बार की तरह शिव जी के श्रद्धालुओं के लिए कावड़ यात्रा किसी पर्व और त्यौहार से कम नहीं होता। क्योंकि ऐसा कहा जाता है भक्त (श्रद्धालु) इस माह को बाकी महीनों से पवित्र मानते हैं। बता दें कि यह महीना भगवान शंकर का सबसे प्रिय होता है। इसलिए शंकर भगवान के कुछ भक्त इस माह के हर सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा  करते हैं। जबकि कुछ भक्त कावड़ यात्रा पर जल लेने जाते हैंऐसे में देखा जाए तो इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है।

ख़बरों की मानें तो पुलिस ने इस बार सुरक्षा से लेकर हर एक पहलू पर कड़े इंतजाम किए है।  ऐसे में सभी श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचकर आसानी से जल भर सकते हैं। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories