Dehradun News: देहरादून की मुख्य सड़कों की हालात इन दिनों दयनीय बनी हुई है। लाखों खर्च करने के बाद भी सड़कें टूटी हुई हैं और उनमें गड्ढे पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की देहरादून जिला प्रशासन और PWD विभाग ने परेड ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड और गांधी पार्क जैसे महत्वपूर्ण शहरी स्थलों के नवीकरण, बहाली और रखरखाव में लाखों का निवेश किया, लेकिन विडंबना यह है कि इन स्थानों तक जाने वाली सड़कें बहुत खराब स्थिति में हैं।
लोगों ने बताया की परेड ग्राउंड के कायाकल्प में प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च किए। बावजूद इसके कनक चौक क्रॉसिंग पर इसकी ओर जाने वाली सड़कें, जैसे न्यू सर्वे रोड और पंत रोड बेहद की खराब स्थिति में हैं।
न प्रशासन ले रहा सुध, न सरकार सुन रही
स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे ज्यादा खराब हालत उन सड़कों की हैं, जो शहर के बीच में केंद्रित हैं। लोगों ने बताया कि बुद्ध चौक और लैंसडाउन चौक जैसे महत्वपूर्ण चौराहे कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। लेकिन, यहां न तो प्रशासन सुध ले रहा है और न ही सरकार इस पर ध्यान दे रही है।
‘अस्थायी पैचवर्क ने स्थिति और खराब हुई‘
स्थानीय निवासी रोहित जिंदल ने बताया, “हालांकि राजपुर रोड का एक बड़ा हिस्सा अच्छी स्थिति में है, गांधी पार्क के ठीक बाहर और दिलाराम चौक से क्लॉक टॉवर तक की सड़क गड्ढों से भरी हुई है। अस्थायी पैचवर्क ने स्थिति को और खराब कर दिया है।”
‘वाहनों के लिए खतरा बनी सड़कें’
उन्होंने आगे कहा, “दूसरी तरफ, क्लॉक टॉवर से ट्रैफिक सिग्नल से पहले रेंजर ग्राउंड तक, सड़क एक बार फिर से खराब स्थिति में है। क्रॉस रोड, पंत रोड और सुभाष रोड के खंड जो ग्राउंड के ठीक आसपास हैं, ये सभी अक्सर उपयोग किए जाने वाले मार्ग हैं, जो यात्रियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। यहां गड्ढे बन गए हैं, जो दोपहिया वाहनों के लिए एक बड़ा खतरा,” दैनिक यात्री रोहित जिंदल ने कहा।
भारी बारिश से सड़कों को हुआ नुकसान
वहीं, अधिकारियों की मानें तो इस साल राज्य में हुई भारी बारिश के चलते सड़कों को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन इन सड़कों की हालत सुधारने पर काम कर रहा है। जल्द इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।