Uttarakhand News: उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। दरअसल, सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया है। जिसके लिए सरकार ने एक प्लान भी बनाया है।
सरकार इसी प्लान के तहत अब कर्मचारियों में बोनस बांटेगी। इसके लिए उत्तराखंड वित्तीय विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। कहा जा रहा है की दिवाली से पहले कर्मचारियों के खातों में ये बोनस डाल दिया जाएगा।
1.40 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
उत्तराखंड में लगभग 1.40 लाख कर्मचारी हैं, जिन्हें बोनस दिया जाएगा। उत्तराखंड सरकार दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस के रूप में 7 हजार रुपये देती है। 4800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता है। चूंकि, नवंबर माह के दूसरे हफ्ते दिवाली का पर्व है। ऐसे में कर्मचारी भी बोनस के इंतजार में हैं।
वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों को बोनस का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नवंबर के पहले हफ्ते तक इसका भुगतान होने की उम्मीद है। राज्य सरकार पर बोनस के रूप में लगभग 100 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा।
महंगाई भत्ते देने की उठी मांग
बोनस के साथ-साथ कर्मचारियों में इन दिनों महंगाई भत्ते की चर्चा भी जोरों पर है। दरअसल, बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने कर्चमारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान किया है। ऐसे में उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी भी सरकार से महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग उठा रहे हैं।
राज्य कर्मचारी संगठनों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और दिवाली से पहले महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की गई है। वहीं, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों की वाजिब मांगों को लेकर सरकार गंभीर और संवेदनशील है। जल्द इस पर कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।