Silkworm Insurance Scheme: उत्तराखंड सरकार किसानों के लिए अलग – अलग तरह के योजनाओं की शुरुआत कर रही है। ऐसे में गुरुवार को राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भी किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। कृषि मंत्री ने गुरुवार को ‘सरल कृषि बीमा’ योजना की शुरुआत की। यह योजना उत्तराखंड के रेशम कीट पालकों के लिए हैं। इस योजना के बारे में बताया जा रहा है कि भारतीय कृषि बीमा कंपनी अब राज्य के रेशम कीट पालकों की मदद करेगी। इस दौरान कृषि मंत्री ने भी रेशम कीट बीमा योजना का भी शुभारंभ किया।
पीएम मोदी किसानों के हितों का रख रहे है ध्यान
इस योजना को शुरू करने के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लोगों को संबोधित भी किया। इस संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि ” देश में आज किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है। किसान इन योजनाओं का लाभ लेकर न सिर्फ अपना भरण पोषण कर रहे हैं बल्कि खेतों में अच्छे से फसल का उत्पादन भी कर पा रहे हैं।” हमारे देश के पीएम मोदी भी समय – समय पर किसानों के हितों को ध्यान रखकर बैठक करते रहते हैं। देश के किसानों को अच्छे से लाभ मिल सके पीएम मोदी लगातार इसको लेकर भी काम कर रहे हैं। वहीं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने राज्य में होने फसलों को होने वाले नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि ” किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा के आने पर अगर किसानों की फसल का नुकसान होता है तो इसका निर्वहन सरकार करेगी।
ये भी पढ़े:Delhi Liquor Scam: सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली सिसोदिया को राहत, CJI बोले- जमानत के लिए हाईकोर्ट जाएं
क्या है रेशम कीट बीमा योजना
उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने रेशम कीट बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कृषि के साथ में मत्स्य पालन, रेशम कीट पालन और पशुपालन को बढ़ावा देना चाहती है। ऐसे में सरकार की तरफ से रेशम कीट योजना का शुभारंभ किया गया है। अभी रेशम कीट योजना कुछ जिलों के लिए शुरू की जा रही है लेकिन अगर भविष्य में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं तो ऐसे पूरे उत्तराखंड में शुरू कर दिया जाएगा।