Home देश & राज्य उत्तराखंड 20 मई से शुरू होगी पवित्र धाम श्री Hemkund Sahib की यात्रा,...

20 मई से शुरू होगी पवित्र धाम श्री Hemkund Sahib की यात्रा, श्रद्धालुओं के लिए सेना कर रही ये काम

0

Hemkund Sahib: सिखों के धार्मिक स्थल श्री हेमकुंड साहिब को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड के चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब का द्वार इस साल 20 मई को खोला जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार यह कपाट 7 महीने के बाद खुलने जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी से यात्रा से जुड़ी एक – एक चीज पर ध्यान रख रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इंडियन आर्मी के जवानों से बर्फ की परत को हटाने के लिए कहा था। ऐसे में 15 फीट ऊपर जमीं बर्फ के हटाने की यह प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है ऐसे में 20 मई से ही श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा में भी जा सकेंगे।

ठंड में जैम जाती है बर्फ

श्री हेमकुंड साहिब का स्थल काफी ऊंचाई पर है ऐसे में यहां ठण्ड के मौसम में खूब बर्फबारी होती है। इसकी वजह से धार्मिक स्थल तक जाने वाले सभी मार्ग में अवरोध उत्पन्न हो जाता है। यह सिलसिला करीब 6-7 महीने तक चलता रहता है। ऐसे में श्री साहिब के कपाट को भी बंद कर दिया जाता है। वहीं अभी कुछ दिनों के पहले ही इस गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर गुरनाम सिंह और सेवादार यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने आर्मी के सैनिकों के साथ सुख – शांति के लिए प्रार्थना भी की।

इसे भी पढ़ेंः Assam Congress की पूर्व महिला नेत्री की शिकायत पर Assam Police का एक्शन, उत्पीड़न के

जवानों ने बना दिया रास्ता

हेमकुंड साहिब की यात्रा में आने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए 418 इंजीनियरिंग कोर के जवान दिन रात एक करके जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस धार्मिक स्थल तक पहुंचने के लिए उनके द्वारा लगातार रास्ता बनाया जा रहा है। वहीं इन सैनिकों ने पिछले दिनों मिलकर अटलाकोटी ग्लेशियर से 4 फीट बर्फ को काट दिया है अब ये सैनिक आस्था पथ की तरफ बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की तरफ से ये कहा गया है कि मई के पहले सप्ताह में मौसम भी खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः गृहमंत्री Amit Shah का Satya pal Malik पर पलटवार, बोले-‘पद पर रहते हुए आत्मा क्यों नहीं जागी’

Exit mobile version