Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में साल 1991 में प्राकृतिक आपदा आई थी। यह आपदा इतनी भयानक थी कि कई घरों को इसने बर्बाद कर दिया था। ऐसे में अब वैज्ञानिक यह आशंका जता रहे हैं कि एक बार फिर यहां पर भूकंप आ सकता हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार रात में तुर्की में एक बार फिर 6.4 के पैमाने पर भूकंप के झटके लगें। इस झटके में फिलहाल किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ हैं। वहीं अब राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के द्वारा उत्तराखंड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा है उत्तराखंड में ऐसी परिस्थितियां बन रही है, जिसके बाद भूकंप की आशंका जताई जा रही हैं। वहीं राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के द्वारा जारी चेतावनी के बाद लोगों में भय का माहौल है।
सतह में उतपन्न हो रहा तनाव
राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के साइंटिस्ट डॉ एन पूर्णचंद्र राव ने सोमवार को एक चेतावनी जारी की है। इस चेतवानी ने उत्तराखंड के लोगों को काफी मुश्किल में डाल दिया है। ऐसे में उन्होंने यह बताया है कि “उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में पहाड़ों के नीचे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह स्थिति किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा की तरफ इशारा कर रहा है। वहीं यह स्थिति तभी खत्म होगी जब बड़ा भूकंप आएगा। वैज्ञानिक से जब इस भूकंप आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस भूकंप के आने के सही तारीख और समय के बारे में मैं नहीं बता सकता। लेकिन उत्तराखंड में जल्द से जल्द बड़ा भूकंप आ सकता हैं।
इस तरह से पता की जा रही है एक्टिविटी
राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के साइंटिस्ट डॉ एन पूर्णचंद्र राव की मानें तो इस समय राज्य में 80 से भी ज्यादा भूकंप स्टेशन काम कर रहे हैं। यह सभी स्टेशन भूकंप आने के समय की निगरानी करते हैं। ऐसे में हमारे रिसर्च में यह पता चला है कि जल्द से जल्द राज्य में कोई बड़ा भूकंप आ सकता हैं। बता दें कि उत्तराखंड में मई के महीने में चार धाम की यात्रा भी शुरू होने वाली है। ऐसे में इस यात्रा के दौरान किसी भी तरह का खतरा न हो इसके लिए अभी से सूचना जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ेः लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।