Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी करने जा रहे हैं प्रदर्शन,...

Uttarakhand: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी करने जा रहे हैं प्रदर्शन, बढ़ने वाली है CM धामी की मुश्किलें

Date:

Related stories

Uttarakhand:उत्तराखंड सरकार की टेंशन बढ़ने वाली है क्योंकि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना को लेकर कांग्रेस के लोग भी कर्मचारियों के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान किया है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टेंशन बढ़ सकती है। उत्तराखंड में चल रहे प्रदेश कार्यकरणी बैठक में 95 ब्लाकों में हस्ताक्षर अभियान के तहत इसे चलाने का फैसला किया गया है। उत्तराखंड में पुरानी पेंशन की मांग काफी दिनों से की जा रही है , जिसको लेकर कर्मचारी कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इस योजना की शुरुआत नहीं की है।

हस्ताक्षर अभियान के तहत जुड़ेंगे कर्मचारी

पुरानी पेंशन की मांग कर रहे कर्मचारियों की मानें तो कुछ दिनों में 95 ब्लाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कर्मचारियों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। हस्ताक्षर अभियान के पूरा होने के बाद कार्यकारणी के लोग मिलकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगे। बता दें कि पुरानी पेंशन योजना को अक्टूबर 2005 में बंद कर दिया गया था जिसके कुछ समय के बाद नई पेंशन योजना की स्किम शुरू की गई थी। इसके बाद कर्मचारियों को 500 -1000 की राशि पेंशन के रूप में दी जा रही थी। जो किसी भी कर्मचारी के लिए वृद्धा पेंशन से भी कम है ऐसे में सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन की शुरुआत फिर से करें ।

ये भी पढे: अपनी गवर्नेंस से सोशल मिडिया पर छा गए CM Bhagwant Mann, यूजर्स ने दिया दिल खोलकर सम्मान

आखिर क्या है पुरानी पेंशन योजना

साल 2005 में सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत कर्मचारियों के निवेश को मंजूरी दी जाती है। इस योजना के तहत कर्मचारी अपने पूरे करियर में पेंशन को खाते में जमा करते है। रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी इस पैसे को एकमुश्त निकाल सकते है। बचे हुए रकम का कर्मचारियों को एक इंश्‍योरेंस प्रदान किया जाता है जिसे मंथली या फिर सालाना निकाला जा सकता हैं। यह राशि तब तक दी जाती है जब तक कर्मचारी की मृत्यु नहीं हो जाती वहीं कर्मचारी के मरने के बाद पूरा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है ।

ये भी पढे: CM Bhagwant Mann ने किए 17 महत्वपूर्ण संस्थानों के अध्यक्ष नियुक्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories