Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand: Kashipur में नकली ब्रांडेड सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,...

Uttarakhand: Kashipur में नकली ब्रांडेड सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, मुंशी पकड़ा मालिक फरार

0

Kashipur News: उत्तराखंड के काशीपुर में राज्य एसटीएफ और काशीपुर पुलिस के द्वारा एक नकली सीमेंट फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। मौके से फैक्ट्री के मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अलग अलग ब्रांडों वाले नकली सीमेंट के कई कट्टे जब्त किए गए हैं। इसके साथ साथ 2 ट्रकों सहित नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद कर लिए है। इस दौरान मौके से फैक्ट्री मालिक फरार हो गया । पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

जानें क्या है पूरी घटना

उत्तराखंड एसटीएफ को अपने मुखबिरों के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि काशीपुर के इलाके में एक नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चोरी छुपे संचालित की जा रही है। इसके बाद एसटीएफ और काशीपुर पुलिस को साथ लेकर जॉइंट ऑपरेशन कर टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक गोदाम पर जाकर छापा मारा। जहां उन्होंने मिली सूचना को सही पाया और नकली सीमेंट बनाते पाई गई। इस दौरान मौके से टीम ने मुंशीबक काम संभालने वाले कमल सागर नाम के आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसने पुलिस को बताया कि फैक्ट्री का असली मालिक रामपुर के थाना पत्थरखेड़ा का रहने वाला वसीम है।

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

पुलिस ने किया मामला दर्ज

उत्तराखंड राज्य पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशानुसार गठित जॉइंट टीम के मुताबिक आरोपी फैक्ट्री संचालक वसीम यूपी के रामपुर का रहने वाला है और आदतन अपराधी है। जिस पर पहले से ही कई मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ़ IPC की धारा 420, 467,468,471 तथा कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 तथा ट्रेडमार्क एक्ट 1999 की धारा 102 , 104 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है जल्द ही मुख्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही भवन स्वामी का कहना है कि उक्त आरोपियों ने करीब ढाई महीने पहले यह बताकर किराए पर लिया था कि वह आधिकारिक डीलर हैं। इसीलिए उन्हें इस गैंग पर संदेह नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version