Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand got New Judges:नैनीताल हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, शुक्रवार को...

Uttarakhand got New Judges:नैनीताल हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, शुक्रवार को ले सकते हैं शपथ! जानें किसको मिली जिम्मेदारी?

0

Uttarakhand got New Judges: उत्तराखंड हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान कर दी है। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी आदेश की एक प्रति नैनीताल हाईकोर्ट में पंहुच गई। अब इन 3 नए जजों नियुक्तियों के बाद उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 8 हो जाएगी। जब कुल स्थापित पदों की संख्या 11 है। इस हिसाब से अभी भी 3 पदों की कमी रहेगी।

इन अधिवक्ताओं की खुली किस्मत

राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित तथा रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा को नैनीताल हाईकोर्ट के जज नियुक्ति के आदेश जारी हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता सुभाष उपाध्याय को भी संस्तुति की गई थी, किन्तु किसी कारण इस सूची में उनका नाम फिलहाल नहीं आया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं में से केंद्र सरकार की ओर से पैरवी कर रहे इन अधिवक्ताओं को मंजूरी प्रदान की है।

इसे भी पढ़ेंः Atique Ahmed: प्रयागराज मदरसा कांड में उठने लगा अतीक के गुनाहों से पर्दा, जानें क्या था इस

जजों की थी भारी कमी

बता दें उत्तराखंड में काफी लंबे समय से जजों की भारी कमी महसूस की जा रही थी। वर्तमान में कुल स्थाई 11 पदों में सिर्फ 5 जजों से ही कोर्ट का काम चलाया जा रहा था। बढ़ती केसों की संख्या के दवाब से कामकाज पर गहरा असर पढ़ रहा था। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पदों की संख्या बढ़ाई थी। हाईकोर्ट की दौड़ लगाने वाले तमाम वादियों को समय का नुकसान उठाना पड़ रहा था।

कानून मंत्री रिजूजू ने किया ट्वीट

इस जजों की नियुक्ति का राष्ट्रपति भवन द्वारा संबंधित आदेश की प्रति को केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, निम्नलिखित को उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करते हैं और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण भी करते हैं।”

इसे भी पढ़ेंः Indo-China LAC: अरुणाचल प्रदेश में भारत के इस कदम से बढ़ेगी चीन की बेचैनी, सेला सुरंग

Exit mobile version