Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand में विभिन्न योजनाओं के लिए मोदी सरकार ने दी करोड़ों रुपए...

Uttarakhand में विभिन्न योजनाओं के लिए मोदी सरकार ने दी करोड़ों रुपए की स्वीकृति, CM Dhami ने जताया आभार

0
Uttarakhand
Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की ओर से उत्तराखंड को 118.91 करोड़ रुपए दी गई है। यह राशि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत स्वीकृत की गई है। राशि स्वीकृत होने के बाद सीएम धामी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

क्या है यह कार्यक्रम

गौर हो कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लोगों की सहायता की जाती है। केंद्र सरकार इसके लिए राज्य सरकारों को धनराशि स्वीकृत करती है। इस कार्यक्रम के तहत उसी परिवार की सहायता की जाती है जो गरीबी रेखा के नीचे होते हैं। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड की धामी सरकार को भी 118.91 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

193.32 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति (Uttarakhand)

सााथ ही केंद्रीय सड़क अवसंरजना निधि योजना के सेतुबंधन के तहत उत्तराखंड की धामी सरकार को 193.32 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। CRIF योजना के सेतुबंधन के तहत उत्तराखंड में 193.92 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों की स्वीकृति मिली है। कार्यों की स्वीकृति मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: जब कांग्रेस नेता के रोड शो में होने लगी नोटों की बारिश, लूटने के लिए टूट पड़े लोग…देखें Video

‘उत्तराखंड के विकास को मिलेगी नई गति’

साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी धन्यवाद किया है। सीएम धामी ने कहा है कि स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस निर्माण कार्य से उत्तराखंड के विकास को एक नई गति मिलेगी।

सीएम धामी ने किया ट्वीट

सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि- ‘केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत काफी समय से लंबित उत्तराखण्ड राज्य को ₹118.91 करोड़ की स्वीकृति और भुगतान के आदेश जारी हो गए हैं। इस निर्णय हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।’

नरेंद्र मोदी और गडकरी का जताया आभार

इसके साथ ही सीएम धामी ने एक और ट्वीट किया है। उसमें उन्होंने लिखा कि- ‘उत्तराखण्ड को CRIF योजना के “सेतुबंधन” के तहत ₹193.92 करोड़ की लागत के 6 RoBs कार्यों की स्वीकृति हेतु प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हृदयतल से आभार! निश्चित ही यह निर्माण कार्य प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे।’

Exit mobile version