Friday, December 20, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: जिंदगी की आस में फंसे 41 मजदूरों को जल्द मिल...

Uttarakhand News: जिंदगी की आस में फंसे 41 मजदूरों को जल्द मिल सकती है राहत, ऑगर मशीन की राह हुई आसान

Date:

Related stories

Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami ने आर्थिक मदद के साथ मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश

Almora Bus Accident: अल्मोडा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा दर्ज किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना (Almora Bus Accident) में अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) लोगों की मौत हो चुकी है।

Dussehra 2024: दशहरा पर्व के दिन Dehradun की इन सड़कों पर प्रभावित रहेगा यातायात, घर से निकलने से पहले यहां देखें रूट

Dussehra 2024: दुर्गा पूजा और नवरात्रि (Navratri 2024) के अंत में मनाए जाने वाले विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा पर्व को लेकर धूम बढ़ गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आगामी कल यानी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व (Dussehra 2024) मनाया जाएगा।

Cyber Attack से निपटने के लिए धामी सरकार का ऐलान! सरकारी सिस्टम में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर लगी रोक

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने साइबर अटैक (Cyber Attack) से निपटने के लिए बड़ा ऐलान किया है। धामी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सरकारी सचिवालय के साथ अन्य राजकीय दफ्तरों में फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (Social Media Platform) के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य में सिलक्यारा में टनल हादसे में 41 मजदूर बीते 13 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। 24 नवंबर को रेस्क्यू ऑपरेशन का 13वां दिन है। 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अमेरिका से मंगाई गई ऑगर मशीन को रोकना पड़ा। हादसे वाली जगह पर मौजूद अधिकारियों ने कहा है कि ड्रिलिंग में आ रही एक बड़ी परेशानी आई, जिसके बाद ऑगर मशीन से हो रही ड्रिलिंग को रोकना पड़ा।

एक बार फिर शुरू हुआ ऑगर मशीन का काम

इसी बीच एक खबर आई है, जिसमें बड़ा दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऑगर मशीन की राह में रोड़ा बने इन लोहे के टुकड़ों को काट दिया गया है। ये बेहद जोखिम भरा और समय लेने वाला काम था। जटिल प्रक्रिया में  डेढ़ दिन गुजर गया। अब मशीन के ऑगर दोबारा लगा दिये हैं, ऐसे में अब राह में रोड़ा भी नहीं है। देखें कब तक खुशखबरी आती है।

दो घंटे बाद पाइप को डालेंगे अंदर

उधर, सिलक्यारा सुरंग बचाव पर अतिरिक्त सचिव महमूद अहमद ने कहा है कि  ‘बरमा ड्रिलिंग मशीन को फिर से जोड़ दिया गया है। वेल्डिंग के बाद एक नया पाइप डाला जाएगा, जिसकी प्रक्रिया में दो घंटे लगेंगे। दो घंटे के बाद, हम पाइप को अंदर धकेलेंगे। मुझे आशा है कि हमें किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।’

वहीं, इससे पहले सिलक्यारा टनल निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले एक्सपर्ट कर्नल परिक्षित मेहरा ने कहा है कि ऑगर मशीन से जल्द ही ड्रिलिंग का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब कुछ सही रहा तो शाम तक एस्केप टनल का काम पूरा कर लिया जाएगा। अभी फिलहाल 9 से 12 मीटर की ड्रिलिंग ही बाकी है।

क्या है सिलक्यारा सुरंग हादसा

मालूम हो कि 12 नवंबर दिवाली की रात को यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही टनल का एक हिस्सा ढया गया था। इस दौरान 41 श्रमिक टनल के अंदर फंस गए थे। हालांकि, सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories