Uttarakhand News: उत्तराखंड की कृषि को विकसित करने के लिए अडानी समूह ने हाथ मिलाया है और यहां वह 500 करोड़ का निवेश करने के लिए तैयार है। अब यहां एग्रीकल्चर सेक्टर में अडानी ग्रुप अपनी खास भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली है क्योंकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में करोड़ों का निवेश करने का प्लान किया है। ऐसे में प्लान तैयार हो गया है और रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में मोटे अनाज और फलों और सब्जियों के भंडारण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। अडानी समूह के प्रतिनिधि मंडल ने बीते दिन कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की और इस निवेश पर पूरी तरह से चर्चा हुई है।
यह है अडानी ग्रुप का प्लान
उत्तराखंड के कृषि को बेहतर बनाने के लिए अनाज और फलों के भंडारण के लिए खास व्यवस्था करने वाली है। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। इसके अलावा ऊर्जा और विकास के क्षेत्र में भी अडानी ग्रुप निवेश करने के लिए तैयार है। बता दें कि अदानी ग्रुप के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स नॉर्थ आनंद सिंह भसीन ने इस बारे में जानकारी दी है और कहा है कि अडानी समूह की ओर से उत्तराखंड में कृषि और बागवानी फसलों के भंडारण में निवेश की योजना बनाई गई है और इस पर बातचीत भी हुई है। राज्य का मौसम और जलवायु फसलों के अनुकूल है और इसलिए यहां कृषि और उद्यान क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं।
होंगे ये फायदे
कोल्ड स्टोरेज की सुविधा के तहत किसानों को अनाज और फलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था की गई है। लोगों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि इससे अनाज खराब नहीं हो सकेंगे।
मिलेंगे रोजगार के अवसर
दक्ष मानव संसाधन के लिए राज्य में कौशल विकास केंद्र भी खोलेगी जिसके जब यह बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा क्योंकि यहां रोजगार के कई अवसर मिलने वाले हैं। निश्चित तौर पर अडानी ग्रुप और उत्तराखंड सरकार का एक साथ यह कदम सराहनीय है और वहां के लोगों के लिए एक उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।