Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: नए साल से पहले उत्तराखंड सरकार ने सैलानियों को दी...

Uttarakhand News: नए साल से पहले उत्तराखंड सरकार ने सैलानियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस जगह पर होगा राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण; जानें टूरिस्टों को कैसा होगा फायदा

Uttarakhand News: केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार मिलकर जल्द ही ऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

0
Uttarakhand News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Uttarakhand News: नए साल से पहले उत्तराखंड सरकार ने सैलानियों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार और उत्तराखंड के आस- पास जगहों पर रिवर ऋषिकेश का आनंद लेते है। इन्हीं सब को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर ऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन से बनाया जाएगा ताकि आने वाले सैलानियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराया जा सकें। मालूम हो कि ऋषिकेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन उभर कर आया है।

100 करोड़ की लागत से बनेगा नया राफ्टिंग बेस स्टेशन – Uttarakhand News

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने इसे बनान को लेकर विशेष सहायता योजना के तहत धनराशि स्वीकृत की है। वहीं राज्य सरकार द्वारा ऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनाने हेतु जमीन प्रदान की जाएगी ताकि इसे एक सैलानियों के लिए बेहतरीन राफ्टिंग स्पॉट बनाया जा सकें। माना जा रहा है कि इसके बन जानें के बाद सैलानियां में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है।

नए राफ्टिंग बेस स्टेशन में मिलेगी सभी प्रकार की सुविधा

उत्तारखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस परियोजना के तहत राफ्टिंग केंद्रों पर शौचालय, कपड़े बदलने की सुविधा के साथ खानपान की भी सुविधा विकसित की जाएगी। इसके अलावा तपोवन क्षेत्र में वैक्लपिक मार्गों का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि सैलानियों को जाम की समस्या से निजात मिल सकें।

1300 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार- Uttarakhand News

माना जा रहा है कि आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने के बाद 1300 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे बनने के बाद भारी संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद है। बताते चले कि सीजन के वक्त ऋषिकेश लोग बड़ी संख्या में राफ्टिंग करने आते है। आधुनिकता है हिसाब से अभी कई राफ्टिंग बेस अपर्याप्त है। जिसकी वजह से केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर यह फैसला लिया है (Uttarakhand News)।

Exit mobile version