उत्तराखंड की बागेश्वर सीट स्वर्गीय पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी। जिसके बाद भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी को ही उस सीट पर चुनाव के लिए उतारा। सीट पर चुनाव लड़कर चंदन रामदास की पत्नी ने अच्छे खासे मतों से जीत हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाई गई, पार्वती दास को 2405 वोटों से जीत हासिल हुई।
बीजेपी ने पार्वती दास को मैदान में उतारा
मिली जानकारी के अनुसार पहले प्रयास किया जा रहे थे, कि चंदन रामदास की पत्नी की जगह उनके बेटे को चुनाव लड़ाया जाए, लेकिन पार्टी ने अंत में चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास पर दाव खेला और उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया। चुनावी मैदान में उतरने के बाद रामदास की पत्नी ने अच्छी खासी जीत हासिल की। इस दौरान पार्वती दास ने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा
शपथ समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद
बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने शपथ ग्रहण के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और बागेश्वर की जनता का आभार जताया है। साथ ही कहा कि अब स्वर्गीय मंत्री चंदन रामदास के बचे हुए कामों को भी पूरा किया जा सकेगा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर मौजूद थे। सीएम धामी ने भी बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक पार्वती दास स्व चंदन राम दास जी के सपनों को साकार करेंगी और सरकार बागेश्वर का विकास तेजी से हो इसके लिए पूरी सरकार कार्य करेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।