Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार, जानें...

Uttarakhand News: AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार, जानें मिशन को लेकर धामी सरकार की खास प्लानिंग

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन नीति के साथ AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार किया है।

0
Uttarakhand News
फाइल फोटो- AI पर आधारित सेमिनार को संबोधित करते CM Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज सीएम कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में AI पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमानार में एआई क्षेत्र के कई विशेषज्ञों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए और प्रदेश के विकास में AI की उपयोगिता पर चर्चा हुई।

उत्तराखंड (Uttarakhand News) के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से स्पष्ट किया गया कि प्रदेश में साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन नीति के साथ एआई टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है। इसके तहत राज्य को प्राकृतिक आपदा जैसी चुनौती से निपटने के लिए भी तैयार किया जा सकेगा।

AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। सीएम धामी का दावा है कि प्रदेश में एआई के अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है जिससे कि आगामी समय में प्राकृतिक आपदा से लेकर अन्य सभी चुनौतियों का सामना किया जा सके।

सीएम धामी ने स्पष्ट किया है कि AI को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और इसके योगदान से प्रदेश के विकास में मील का पत्थर स्थापित किया जा सकेगा।

उत्तराखंड में खुलेगा संभावनाओं का द्वार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि देवभूमि में अपार संभावनाएं है। यहां प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक धरोहर और उत्कृष्ट मानव संसाधन की भरमार है। ऐसे में एआई का इस्तेमाल कर इन सभी संसाधनों का उपयोग और बेहतर तरीके से कर सूबे में संभावनाओं के और द्वारा खोले जा सकेंगे। इसके अलावा राज्य में कृषि, शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में एआई का इस्तेमाल बढ़ाकर संभावनाओं को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।

सीएम धामी ने ये भी दावा किया है कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा व क्लाइमेट चेंज जैसे पहलुओं को बेहतर तरीके से समझने के लिए भी एआई वरदान साबित हो सकता है और इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया जा सकता है।

Exit mobile version