Uttarakhand News: उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए शासन पूरी तरह से सजग नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित किए गए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन के जरिए स्पष्ट किया कि देवभूमि वर्ष 2025 से पहले ड्रग्स फ्री होगी और ये हमारा संकल्प है। सीएम धामी ने इस दौरान ये भी बताया कि सरकार नशा तस्करों पर लगातार सख्त है और इस क्रम में अब तक 600 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए नशा तस्करी करने वाले 750 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है। सीएम धामी का कहना है कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को नशामुक्त बनाना है और ये सिर्फ स्लोगन नहीं बल्कि संकल्प है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि को लेकर CM धामी का अहम ऐलान
उत्तकाखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा। सीएम धामी की ओर से ये भी कहा गया है कि नशा कारोबार से जुड़े लोग ना सिर्फ क़ानून बल्कि समाज के भी दुश्मन हैं। ऐसे लोग समाज को दूषित करने का काम कर रहे हैं जिनके खिलाफ सख्ती बरतना अनिवार्य है। वहीं उन्होंने ड्रग फ्री देवभूमि के संकल्प के साथ कार्यरत संस्थाओं व उनके सदस्यों की सराहना की है। सीएम धामी ने कहा कि ड्रग फ्री देवभूमि बनाने के लिए आपके द्वारा दिए गए योगदान की जितनी सराहना की जाए वो कम है।
वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री होगी देवभूमि
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर अत्याधिक जोर दिया कि देवभूमि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री होगी। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ये स्पष्ट किया कि इस ड्रग्स फ्री अभियान को जन जन से जोड़ना होगा ताकि सरकार जल्द से जल्द इस अभियान के सफलता की ओर बढ़ सके। इसके साथ ही सीएम धामी की ओर से कहा गया कि शासन लगातार नशामुक्त अभियान को लेकर सख्त है और आरोपियों पर सख्ती बरती जा रही है। इस क्रम में एक आंकड़ा भी सामने आया जिसके तहत प्रशासन की ओर से अब तक नशामुक्ति के खिलाफ 600 से अधिक मामले दर्ज कर 750 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।