Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडMoU के जरिए हुए निवेश को धरातल पर उतार रही धामी सरकार,...

MoU के जरिए हुए निवेश को धरातल पर उतार रही धामी सरकार, औद्योगिक पार्क के निर्माण से रोजगार बढ़ने का दावा; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Pithoragarh Landslide: पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर! देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़; भयावह Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Pithoragarh Landslide: भूस्खलन के बीच राहत की खबर आना राहत को दुगना करता है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले में भीषण भूस्खलन हुआ। इस दौरान तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। स्थिति ये हुई कि पूरी सड़क मलबे से भरी नजर आई।

Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami ने आर्थिक मदद के साथ मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश

Almora Bus Accident: अल्मोडा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा दर्ज किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना (Almora Bus Accident) में अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) लोगों की मौत हो चुकी है।

Dussehra 2024: दशहरा पर्व के दिन Dehradun की इन सड़कों पर प्रभावित रहेगा यातायात, घर से निकलने से पहले यहां देखें रूट

Dussehra 2024: दुर्गा पूजा और नवरात्रि (Navratri 2024) के अंत में मनाए जाने वाले विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा पर्व को लेकर धूम बढ़ गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आगामी कल यानी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व (Dussehra 2024) मनाया जाएगा।

Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रदेश में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया था। ऐसे में सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार इस एमओयू को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। इसके तहत 44000 करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग की जा चुकी है और शेष बचे निवेश के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। वहीं सूबे में चार औद्योगिक पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं जिससे निवेश बढ़ने के साथ रोजगार बढ़ने के आसार भी जताए गए हैं। सरकार का दावा है कि आने वाले समय में देवभूमि में तमाम संभावनाएं नजर आएंगी और यहां रोजगार से लेकर इंफ्रास्ट्रकचर जैसी चीजें मौजूद होंगी।

देवभूमि में विकसित हो रहे चार औद्योगिक पार्क

उत्तराखंड में चार औद्योगिक पार्क को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, सितारगंज, किच्छा के खुरपिया जैसे जगहोंं पर पार्क को विकसित किया जा रहा है।

उत्तराखंड के काशीपुर में एरोमा औद्योगिक पार्क को विकिसत किया जा रहा है जिसमें करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्क के विकसित होने के बाद यहां आद्योगिक केन्द्र स्थापित किए जा सकेंगे जहां कॉस्मेटिक और परफ्यूमरी उत्पाद बनाए जाएंगे। वहीं सूबे के किच्छा इलाके के खुरपिया में विनिर्माण पार्क को विकसित किया जा रहा है जिसका क्षेत्रफल करीब 1000 एकड़ है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्क के निर्माण के बाद यहां निवेश का क्रम बढ़ेगा।

उत्तराखंड के काशीपुर में ही इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण भी किया जा रहा है जिसका क्षेत्रफल 133 एकड़ है। खबर है कि यहां उर्जा क्षेत्र से जुड़े कारखानों को स्थापित किया जाएगा। वहीं ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में 40 एकड़ के क्षेत्रफल में प्लास्टिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यहां खिलौने व घरेलू उत्पाद के साथ अन्य औद्योगिक कारखानों को जमीन दी जाएगी।

निवेश के साथ बढ़ेगा रोजगार

उत्तराखंड सरकार का दावा है कि राज्य में हो रहे इस निवेश के साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा। बता दें कि बीते दिनों देहरादून में आयोजित किए गए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान सरकार व औद्योगिक जगत के बीच 3.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं। सरकार का कहना है कि सभी एमओयू को धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है जिसक बाद सूबे में निवेश के साथ रोजगार रफ्तार पकड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories