Home देश & राज्य उत्तराखंड MoU के जरिए हुए निवेश को धरातल पर उतार रही धामी सरकार,...

MoU के जरिए हुए निवेश को धरातल पर उतार रही धामी सरकार, औद्योगिक पार्क के निर्माण से रोजगार बढ़ने का दावा; जानें पूरी खबर

Uttarakhand News: उत्तराखंड में विकसित हो रहे चार औद्योगिक पार्क के निर्माण से सूबे में निवेश के साथ रोजगार का क्रम बढ़ सकेगा।

0
Uttarakhand News:
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रदेश में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया था। ऐसे में सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार इस एमओयू को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। इसके तहत 44000 करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग की जा चुकी है और शेष बचे निवेश के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। वहीं सूबे में चार औद्योगिक पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं जिससे निवेश बढ़ने के साथ रोजगार बढ़ने के आसार भी जताए गए हैं। सरकार का दावा है कि आने वाले समय में देवभूमि में तमाम संभावनाएं नजर आएंगी और यहां रोजगार से लेकर इंफ्रास्ट्रकचर जैसी चीजें मौजूद होंगी।

देवभूमि में विकसित हो रहे चार औद्योगिक पार्क

उत्तराखंड में चार औद्योगिक पार्क को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, सितारगंज, किच्छा के खुरपिया जैसे जगहोंं पर पार्क को विकसित किया जा रहा है।

उत्तराखंड के काशीपुर में एरोमा औद्योगिक पार्क को विकिसत किया जा रहा है जिसमें करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्क के विकसित होने के बाद यहां आद्योगिक केन्द्र स्थापित किए जा सकेंगे जहां कॉस्मेटिक और परफ्यूमरी उत्पाद बनाए जाएंगे। वहीं सूबे के किच्छा इलाके के खुरपिया में विनिर्माण पार्क को विकसित किया जा रहा है जिसका क्षेत्रफल करीब 1000 एकड़ है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्क के निर्माण के बाद यहां निवेश का क्रम बढ़ेगा।

उत्तराखंड के काशीपुर में ही इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण भी किया जा रहा है जिसका क्षेत्रफल 133 एकड़ है। खबर है कि यहां उर्जा क्षेत्र से जुड़े कारखानों को स्थापित किया जाएगा। वहीं ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में 40 एकड़ के क्षेत्रफल में प्लास्टिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यहां खिलौने व घरेलू उत्पाद के साथ अन्य औद्योगिक कारखानों को जमीन दी जाएगी।

निवेश के साथ बढ़ेगा रोजगार

उत्तराखंड सरकार का दावा है कि राज्य में हो रहे इस निवेश के साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा। बता दें कि बीते दिनों देहरादून में आयोजित किए गए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान सरकार व औद्योगिक जगत के बीच 3.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं। सरकार का कहना है कि सभी एमओयू को धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है जिसक बाद सूबे में निवेश के साथ रोजगार रफ्तार पकड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version