Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की रेस्क्यू से खुशी में...

Uttarakhand News: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की रेस्क्यू से खुशी में झूमे CM धामी, रोड शो के जरिए किया लोगों का अभिवादन

Uttarakhand News: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों के सफल रेस्क्यू की खुशी में सीएम धामी ने हल्दवानी शहर में रोड शो किया है।

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया गया है। इसकी चर्चा सूबे के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में जोरों पर है। सीएम धामी भी इस संकट की घड़ी से निकलने के बाद बेहद खुश नजर आए और आज उन्होंने हल्दवानी में रोड शो कर लोगों का अभिवादन भी स्वीकारा। इस रोड शो के दौरान सीएम धामी सड़क पर खड़े लोगों के ऊपर पुष्प फेंकते भी नजर आए। बता दें कि उन्होंने बीते दिन अपने शासकीय आवास पर बड़े धूम-धाम से उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल का आयोजन किया था। इस पर्व में शामिल होने के लिए सुरंग में फंसे सभी मजदूरों के साथ उनके परिजनों को भी बुलाया गया था।

हल्दवानी में सीएम धामी का रोड शो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के उत्तरकाशी से रेस्क्यू किए गए मजदूरों को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने इसके तहत आज हल्दवानी में रोड शो कर लोगों का अभिवादन भी स्वीकारा है। सीएम धामी ने सुरंग में फंसे सभी मदजूरों को निकलने के बाद एक-एक लाख की मदद राशि भी सौंपी और साथ ही उनके परिजनों से भी भेंट की। वहीं राज्य सरकार की ओर से रेस्क्यू के लिए कार्यरत सभी कर्मियों को इंसेंटिव के रुप में 50000 रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई कि सीएम धामी के शासकीय आवास पर बड़े धूम-धाम से लोकपर्व इगास बग्वाल का आयोजन किया गया। इसमें मजदूरों के साथ उनके परिजन भी शामिल हुए थे।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1730112195697234261

कड़ी चुनौती था रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस दौरान राज्य सरकार से लेकर केन्द्र स्तर तक की कई रेस्क्यू एजेंसियां लगाई गई तब जाकर मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन का ये दौर सीएम धामी के साथ मजदूरों व एजेंसियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। कभी मौसम की वजह से चीजें प्रभावित होतीं तो कभी अमेरिकन ऑगर मशीन काम करना बंद कर देती थी। हालाकि सभी कठिन चुनौतियों को पार करते हुए रेस्क्यू को पूरा कर मजदूरों को बचा लिया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version