Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है राज्य के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। लेकिन बनभूलपुरा इलाके में यह जारी रहेगा। यहां पर बीते गुरूवार को एक अवैध मदरसे के तोड़े जाने पर हिंसा और तोड़फोड़ हो गई थी।
Uttarakhand News मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश
बताया जा रहा है कि, हिंसा की घटनाओं को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिसको 15 दिन के अंदर पूरी करने के आदेश जारी किए है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश पर मंडलायुक्त दीपक रावत इसकी जांच करेंगे।
Uttarakhand News बनभूपुरा की तहरीर पर 18 नामजद
इसमें हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले में एसओ बनभूपुरा की तहरीर पर 18 नामजद के साथ पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही नामजद समेत पांच हजार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Uttarakhand News आसापास के क्षेत्रों के पास से करीब पांच शव
जहां घटनास्थल और उसके आसापास के क्षेत्रों के पास से करीब पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। उधर, पुलिस प्रशासन ने चार लोगों कोे हिरासत में ले लिया है। साथ ही उनकी सीसीटी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ले ली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।