Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: दिवाली की रात भी मरीजों की सेवा में रहेंगे डॉक्टर,...

Uttarakhand News: दिवाली की रात भी मरीजों की सेवा में रहेंगे डॉक्टर, इस अस्पताल को लेकर आयी बड़ी अपडेट

Uttarakhand News: उत्तराखंड के राजकीय मेला अस्पताल में दिवाली की रात भी मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए ईएमओ, फार्मेसिस्ट के साथ अन्य चिकित्सा स्टाफों की तैनाती भी की जाएगी।

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: भारत के विभिन्न हिस्सों में दिवाली के दिन जमकर आतिशबाजी होती है।इस आतिशबाजी के कारण ही कई जगहों से पटाखों से लोगों के जलने की खबरे भी सामने आती हैं। ऐसे में उत्तराखंड के हरिद्वार के राजकीय मेला अस्पताल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अस्पताल के चिकित्सक डा. राजेश गुप्ता ने जानकारी दी है कि दिवाली की रात भी इस अस्पताल का इमरजेंसी वॉर्ड खुला रहेगा। इसके लिए ईएमओ, फार्मेसिस्ट के साथ अन्य चिकित्सा स्टाफों की तैनाती की जाएगी जिससे की मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा अगर कोई मरीज आतिशबाजी से जलता है तो उसके लिए भी बर्न वार्ड बनाकर इलाज की व्यवस्था दी जाएगी।

दिवाली की रात भी खुलेगा आपात वार्ड

राजकीय मेला अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि दिवाली पर्व की रात में भी अस्पताल का आपातकालीन वार्ड संचालित किया जाएगा। इस दौरान अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को इलाज देने के साथ तात्कालिक समय पर आए मरीजों को भी इलाज मुहैया कराया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि आतिशबाजी से जलने वाले व अन्य किसी भी बिमारी से ग्रसित होने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

आतिशबाजी से जलते हैं लोग

दिवाली त्योहार को लेकर लोगों के अंदर खूब उत्सुकता देखने को मिलती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग इस दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ त्योहार को मनाते हैं। इसी क्रम में लोगों द्वारा आतिशबाजी भी की जाती है जिससे हृदय संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों को दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा आतिशबाजी की चपेट में आने से ही कईयों के हाथ जलने की खबरे भी आती हैं। हालाकि त्योहारों के कारण अस्पतालों में समुचित इलाज नहीं उपलब्ध होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में राजकीय मेला अस्पताल प्रबंधन की ओर से बड़ा निर्णय लेते हुए अस्पताल के आपात वॉर्ड को खोलने का निर्णय लिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version