Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई भयंकर तबाही, NH-9 समेत...

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई भयंकर तबाही, NH-9 समेत 250 से अधिक सड़के बंद; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami ने आर्थिक मदद के साथ मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश

Almora Bus Accident: अल्मोडा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा दर्ज किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना (Almora Bus Accident) में अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) लोगों की मौत हो चुकी है।

Dussehra 2024: दशहरा पर्व के दिन Dehradun की इन सड़कों पर प्रभावित रहेगा यातायात, घर से निकलने से पहले यहां देखें रूट

Dussehra 2024: दुर्गा पूजा और नवरात्रि (Navratri 2024) के अंत में मनाए जाने वाले विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा पर्व को लेकर धूम बढ़ गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आगामी कल यानी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व (Dussehra 2024) मनाया जाएगा।

Cyber Attack से निपटने के लिए धामी सरकार का ऐलान! सरकारी सिस्टम में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर लगी रोक

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने साइबर अटैक (Cyber Attack) से निपटने के लिए बड़ा ऐलान किया है। धामी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सरकारी सचिवालय के साथ अन्य राजकीय दफ्तरों में फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (Social Media Platform) के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Uttarakhand News: देवभूमि में जैविक कृषि को बढ़ावा दे रही धामी सरकार! लाखों का निवेश कर किसानों को दे रही खास सुविधा

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों के उत्थान हेतु कई तरह के प्रयास कर रही है।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सितंबर के महीने में भी मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक बारिश का अलग ही प्रकोप देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण कई जिलों से भूस्खलन की खबरे सामने आई है। इसके अलावा NH-9 समेत 250 से अधिक सड़के बंद हो गए है। जिसके कारण कई यात्रियों के फंसने की भी खबर है।

NH-9 समेत 250 से अधिक सड़के बंद

जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर जगह- जगह मलवा गिर गया है। जिसके कारण कई रास्ते बंद हो गए। बता दें कि इसमे नेशनल हाईवे समेत 250 से अधिक सड़के शामिल है। बता दें कि इसके अलावा 30 स्टेट हाईवे, 15 मुख्य जिला मार्ग समेत कई अन्य सड़कों के बाद होने की खबर है। हालांकि प्रशासन द्वारा मलवे को हटाने का कार्य भी तेज कर दिया गया है ताकि सड़कों को दुबारा खोला जा सके। बताते चले कि सड़कें बाधित होने के कारण कड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है (Uttarakhand News)।

भारी बारिश से 3 लोगों की मौत

भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को हुआ है। 3 दिनों से लगातार बारिश के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं व्यक्ति के लापता होने की खबर है। इसके अलावा 15 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। (Uttarakhand News) वहीं अल्मोड़ा जिले में भी एक व्यक्ति के बरसाती नाले में बहने से मौत हो गई है।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी दिया गया है। बता दें कि विभाग ने कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रशासन ने एतिहातन उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में आज स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है।

Latest stories