Uttarakhand News: भारत एक लोकतांत्रिक प्रणाली वाला देश है जहां जनता अपने प्रतिनिधियों को स्वयं चुनती है। देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसे जनप्रतिनिधियों की तस्वीर भी आती है जो जनता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वहीं कभी-कभी ऐसे जनप्रतिनिधी भी सामने आ जाते हैं जिनमें सत्ता की हनक के साथ रौब भी देखने को मिल जाता है। ताजा मामला पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से सामने आया है जहां लैंसडॉन क्षेत्र से भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत एक अधिकारी को थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो भाजपा विधायक अपने समर्थक के गाड़ी की चालान होने से नाराज थे। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके बाद विधायक की खूब आलोचना हो रही है।
वायरल हुआ वीडियो
उत्तराखंड के लैंसडॉन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में विधायक महंत दिलीप सिंह रावत परिवहन विभाग के एक अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे हैं। दरअसल दावा किया जा रहा है कि परिवहन विभाग की ओर से विधायक के एक समर्थक की गाड़ी का चालान कर दिया गया था। विधायक दिलीप सिंह इसको लेकर नाराज हो गए और परिवहन विभाग के अधिकारी को थप्पड़ मारने की धमकी दे दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद हैं लेकिन कोई बीच-बचाव करता भी नहीं नजर आ रहा है।
विधायक दिलीप सिंह का दावा
लैंसडॉन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब आलोचना हो रही है। हालाकि अब विधायक इस मामले में अपना सफाई दे रहे हैं और उनका कहना है कि वहां ट्रैफिक चालान के नाम पर वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत मिलने पर वो मौके पर पहुंचे थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।