Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में सुदूर पर्वतीय इलाकों में बसे केदारनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतु जा रहे भक्तों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा रूट पर चीड़वासा में भूस्खलन हो गया है जिसकी चपेट में आने से 3 यात्रियों की मौत हो गई है तो वहीं 8 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड (Uttarakhand News) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
गौरीकुंड से केदारनाथ धाम जा रहे थे श्रद्धालु
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है जिसके कारण भूस्खलन की छिट-फूट घटनाएं सामने आ जा रही हैं। भूस्खलन की ये घटना कभी-कभी रौद्र रूप धारण कर लेती है जिसके कारण जन-हानि भी होती है। कुछ ऐसा ही आज हुआ जब श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ धाम में दर्शन को जा रहे थे। केदारनाथ यात्रा वाले मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से 3 यात्रियों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज सुबह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीड़वासा में भूस्खलन के कारण बड़ा हादसा हो गया। आनन-फानन में एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जबकि मौके पर 3 लोगों की जान चली गई थी जिनके शव एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस को सौंप दिए हैं।
CM धामी ने जताया दु:ख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने दिवंगत भक्तों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की है और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।