Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: New Year पर नैनीताल जाने का है प्लान, यहां चेक...

Uttarakhand News: New Year पर नैनीताल जाने का है प्लान, यहां चेक करें प्रशासन की ट्रैफिक एडवाइजरी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: देवभूमि की रौनक इन दिनों देखने लायक है। दरअसल नव वर्ष (New Year) को लेकर सैलानियों का जत्था तेजी से नैनीताल के साथ उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रहा है। इसी कड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए नैनीताल पुलिस की ओर से ट्रैफिक संबंधी आवश्यक एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत लोगों को ट्रैफिक डायवर्जन रूट का पालन करने की अपील की गई जिससे कि नैनीताल के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया जा सके।

नैनीताल पुलिस की खास अपील

उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित नैनीताल, देवभूमि के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। यहां प्रकृति का अद्भुत व सुन्दर रुप लोगों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी कड़ी में भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मानाने नैनीताल पहुंच रहे हैं। खबर है कि इसको देखते हुए नैनीताल पुलिस की ओर से एसएसपी प्रहलाद नारायन मीणा ने आगंतुकों से खास अपील की है। एसएसपी मीणा की ओर से कहा गया है कि सभी टूरिस्ट ट्रैफिक डायवर्जन को देखकर ही नैनीताल में प्रवेश करें और साथ ही वन्यजीवों को संरक्षित करने वाले सभी नियमों का पालन भी अवश्य करें।

ये है डायवर्जन प्लान

नैनीताल के साथ आसपास के विभिन्न पर्यटन स्थानों पर जाने के लिए नैनीताल पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन का प्ला न सेट किया गया है। इसके तहत सामान्य स्थिती में वाहनों की पार्किंग मेट्रोपॉल, अशोका और डीएसए पार्किंग में होगी। वहीं अगर इन पार्किंग्स में 70 फीसदी से ज्यादा स्थान भर जाते हैं तो सैलानियों के वाहन सूखाताल पार्किंग और कुमाऊं मंडल विकास निगम पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त यदि सूखाताल पार्किंग और कुमाऊं मंडल विकास निगम पार्किंग में भी 70 फीसदी स्थान भर जाते हैं तो भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 1 के रास्ते डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा। इसके बाद शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जा सकेगा।

उत्तराखंड (Uttarakhand) के कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड और नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा वहीं अगर नैनीताल में वाहनों की संख्या अत्याधिक पाई गई तो नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) और भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चेकिंग शुरू की जाएगी। इसके तहत भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 1 से रूसी 2 होते हुए बैंड नंबर 1 से भवाली और अल्मोड़ा भेजा जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version