Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: धामी कैबिनेट ने दी उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति-2023 को स्वीकृति,...

Uttarakhand News: धामी कैबिनेट ने दी उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति-2023 को स्वीकृति, निवेश के साथ होगा रोजगार का सृजन

Date:

Related stories

Almora Bus Accident में लगभग दो दर्जन यात्रियों की मौत! CM Dhami ने आर्थिक मदद के साथ मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश

Almora Bus Accident: अल्मोडा जिले के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में इजाफा दर्ज किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना (Almora Bus Accident) में अब तक लगभग दो दर्जन (20 से ज्यादा) लोगों की मौत हो चुकी है।

Dussehra 2024: दशहरा पर्व के दिन Dehradun की इन सड़कों पर प्रभावित रहेगा यातायात, घर से निकलने से पहले यहां देखें रूट

Dussehra 2024: दुर्गा पूजा और नवरात्रि (Navratri 2024) के अंत में मनाए जाने वाले विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा पर्व को लेकर धूम बढ़ गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आगामी कल यानी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व (Dussehra 2024) मनाया जाएगा।

Cyber Attack से निपटने के लिए धामी सरकार का ऐलान! सरकारी सिस्टम में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर लगी रोक

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने साइबर अटैक (Cyber Attack) से निपटने के लिए बड़ा ऐलान किया है। धामी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सरकारी सचिवालय के साथ अन्य राजकीय दफ्तरों में फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (Social Media Platform) के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Uttarakhand News: देवभूमि में जैविक कृषि को बढ़ावा दे रही धामी सरकार! लाखों का निवेश कर किसानों को दे रही खास सुविधा

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों के उत्थान हेतु कई तरह के प्रयास कर रही है।

नवरात्रि से पहले उत्तराखंड वासियों को बड़ी सौगात! इस खास योजना के तहत वर्ष 2027 तक मुफ्त में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) से ठीक पहले राज्य के कुछ चुनिंदा निवासियों को बड़ी सौगात देने का काम किया है।

Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व में भाजपा अपने कदमों को और मजबूत कर रही है। इस क्रम में अलग-अलग योजनाओं को लॉन्च कर सूबे की जनता को राहत देने का काम किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि कैसे भी करके जनकल्याणकारी योजनाओं को लाया जाए और इसे आम लोगों तक पहुंचाया जाए। इस क्रम में बीते दिन उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक बड़ी खबर सामने आई जिसके तहत शासन ने उत्तराखंड (Uttarakhand) सेवा क्षेत्र नीति-2023 को अपनी स्वीकृति दे दी है।

इस नीति के तहत सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में 2030 से पहले 60 हजार करोड़ रुपये पूंजी का निवेश करेगी और साथ ही इसके तहत सूबे के 20 लाख व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य भी रखा गया है।

उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति-2023 को मिली स्वीकृति

उत्तराखंड शासन ने बीते दिन राज्य में अहम फैसला लेते हुए सेवा क्षेत्र नीति-2023 को अपनी मंजूरी दे दी। ये मंजूरी कैबिनेट की एक मीटिंग के दौरान दी गई। इस नीति को लेकर सूबे में खूब चर्चा जारी है। इसको लेकर सरकार का दावा है कि इससे 2030 तक सूबे के अलग-अलग क्षेत्रों में 60 हजार करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश हो सकेगा। वहीं रोजगार को लेकर सरकार का दावा है कि इस नीति के तहत राज्य के 20 लाख व्यक्तियों को रोजगार दिया जा सकेगा। इसके अलावा श्रमिक वर्ग के लिए भी इसमें बड़ा दावा किया गया है और कहा गया है कि इस नीति से 10 लाख श्रमिकों का कौशल विकास किया जा सकेगा।

इन क्षेत्रों में पूंजी का निवेश करने की तैयारी में सरकार

बता दें कि उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति-2023 के तहत डसरकार राज्य के आठ प्रमुख क्षेत्रो को लेकर प्रतिबद्ध नजर आ रही है। इसके तहत कौशल विकास, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, डेटा सेंटर, फिल्म, मीडिया और मनोरंजन, सूचना प्रौद्योगिकी और वेलनेस एवं पारंपरिक इलाज जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। वहीं इसके अतिरिक्त उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ में अलग-अलग कलाकृतियों की स्थापना के लिए भी पहले से ही कार्यरत संस्था को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं सरकार ने वैट (वैल्यू ऐडेड टैक्स) के संदर्भ में कहा है कि ऊधम सिंह नगर में गैस आधारित प्लांट को आपूर्ति की जाने वाली सीएनजी गैस पर 20 प्रतिशत वैट नहीं लिया जाएगा। वहीं औली विकास प्राधिकरण के गठन को लेकर भी बात कही गई है। वहीं जिन अभ्यर्थियों के निजी सचिव की परीक्षा देने पर रोक लगा दी थी उन्हें हाई कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories