Uttarakhand News: देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में जारी बारिश का आलम कुछ यूं है कि इससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह के प्रभावित बताया जा रहा है। भारी बारिश के बीच ही श्रद्धालुओं का जत्था केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री जैसे पवित्र तीर्थस्थलों की ओर रवाना हो रहा है। हालाकि श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में भूस्खलन व भारी बारिश जैसी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज फिर एक बार भारी बारिश के कारण ही सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के बीच में जगह-जगह पत्थर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। Sonprayag से Gaurikund के बीच कई जगहों पर हुए इस भूस्खलन से आवागमन भी प्रभावित होने की खबर है और लोगों इधर-उधर फंसे बताए जा रहे हैं। (Uttarakhand News)
मौके पर तैनात NDRF, SDRF के जवान
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बीते रात हुए भारी बारिश के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के बीच कई जगहों पर पहाड़ों से पत्थर गिरने से मार्गों पर आवाजाही प्रभावित है। उत्तराखंड शासन के निर्देश पर एसएचओ सोनप्रयाग के नेतृत्व में रास्तों से पत्थरों को हटाने का काम किया जा रहा है। मौके पर सोनप्रयाग पुलिस, NDRF और SDRF के जवान मौके पर तैनात हैं।
सोनप्रयाग पुलिस, NDRF, SDRF के जवानों ने इस संंबंध में बयान भी जारी किया है। उनका कहना है कि “भूस्खलन के दौरान आए मलबे को रास्ते हटाकर जल्द से जल्द मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।”
जारी रहेगा बारिश का दौर
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग (IMD) की ओर से पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो देवभूमि के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहने वाला है। इसमें देहरादून, चंपावत, बागेश्वर, हरिद्वार, गंगोत्री, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री जैसे स्थान शामिल हैं। विभाग की मानें तो इन स्थानों पर अगले तीन से चार दिन तक हल्की या तेज गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।