Uttarakhand News: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में आज 13वें दिन भी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सेना के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रदेश स्तर की एजेंसियां भी लगी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एजेंसियों की माने तो आज 13वें दिन सभी मजदूरों को निकाला जा सकता है। इसके लिए अमेरिकन ऑगर मशीन से लगातार ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है। राहत-बचाव में जुटे एजेंसियों का दावा है कि बीती रात किसी ठोस वस्तु से टकराने के कारण ऑगर मशीन को बंद किया गया था। दावा है कि इसे जल्द ही चलाया जाएगा और सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाला जाएगा। सीएम धामी के साथ सूबे के सभी प्रमुख अधिकारी रेस्क्यू से जुड़े पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
फिर दहाड़ेगी अमेरिकन ऑगर मशीन
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए लगातार पाइप को अंदर पुश किया जा रहा है। इसके लिए अमेरिकन ऑगर मशीन की सहायता ली जा रही है। हालाकि बीती रात कुछ बांधा आने के कारण ऑगर मशीन को रोक दिया गया था। उसके बाद से पाइप का रास्ता रोक रहे ठोस वस्तु के कटिंग का काम जारी है और खबर है कि मशीन के पुनः संचालन के लिए फाउंडेशन सेट कर लिया गया है। दावा किया जा रहा है अब फिर जल्द ही मशीन दहाड़ेगी और रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य पूरा हो सकेगा।
CM धामी कर रहे मॉनिटरिंग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग में फंसे मजदूरों के राहत-बचाव की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बीते दिन सुरंग में फंसे मजदूरों से बात भी की और उन्हें जल्द बाहर निकालने का आश्वासन भी दिया। सीएम धामी ने इसके साथ ही राहत-बचाव में जुटे कर्मियों की पीठ भी थपथपाई और उनके राहत बचाव कार्य में योगदान का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि राहत-बचाव कार्य के लिए ही सासंकृतिक कार्य को रद्द किया गया है इसमें सीएम कैंप कार्यालय में प्रस्तावित ईगास आयोजन भी शामिल है। सीएम का कहना है कि मजदूरों को बाहर निकालने का क्षण ही उनके लिए पर्व का क्षण होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।