Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लोअर गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाले मर्चेंट नेवी सेलर अंकित सकलानी बीते 8 दिनों से ज्यादा समय से लापता बताए जा रहे हैं। इस कड़ी में उनके परिजन अब उनकी अपहरण या हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। अंकित सकलानी की पत्नी पिंकी ने इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं जिससे एल वी शिप प्रबंधक पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल अंकित 1 दिसंबर को ही इस कंपनी (LV शिप) में शामिल हुए थे और कंपनी के काम से ही रूस से तुर्की जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को मैसेज कर कुछ गड़बड़ी होने का अंदेशा भी जताया था। अब कंपनी द्वारा ये जानकारी दी गई है कि अंकित जहाज से कूद गए हैं। कंपनी द्वारा दिए गए इस संदेश के बात उन पर कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं।
अंकित सकलानी की पत्नी ने किए अहम खुलासे
मर्चेंट नेवी सेलर अंकित की पत्नी पिंकी सकलानी ने आज समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपने पति के लापता होने के संबंध में कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अंकित 1 दिसंबर को ही कंपनी (LV शिप) से जुड़े थे। इस दौरान वो किसी यात्रा पर निकले थे। पिंकी की ओर से ये भी जानकारी दी गई कि उनके पति ने पहली बार उन्हें ऐसा मैसेज भेजा था जिसके तहत वो परेशान लग रहा था। अंकित ने पिंकी को ये भी बताया कि वो कंपनी को छोड़ कर वापस आना चाहता है और साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि अगर उसे कुछ होता है तो उसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी।
हालाकि कंपनी अब इस मामले से अपना पल्ला झाड़ रही है और कंपनी की ओर से पिंकी सकलानी को बताया गया कि उनके पति जहाज से कूद गए हैं। इस पूरे प्रकरण के बाद कंपनी के रवैये पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मदद की गुहार
अंकित सकलानी के लापता होने के बाद उनके परिजन आशंकित हो गए हैं। उनका कहना है कि या तो अंकित की हत्या हुई है या उसका अपहरण कराया गया है। इसी कड़ी में परिवार की ओर से उत्तराखंड सरकार व भारतीय विदेश मंत्रालय से भी मदद की गुहार लगाई गई है। परिजनों का कहना है कि सरकारी एजेंसियों को इस मामले से अवगत करा दिया गया है और उम्मीद है कि जल्द से जल्द विभागों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।