Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News:उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को मिली बड़ी सौगात, पुनर्विकास पर...

Uttarakhand News:उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को मिली बड़ी सौगात, पुनर्विकास पर खर्च किए जाएंगे 40 करोड़ रूपए

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन कोटद्वार, काशीपुर और टनकपुर सरकार द्वारा पुनर्विकास के लिए पहचाने गए स्टेशनों में से थे। वहीं, पीएम मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 41000 करोड़ रूपए से ​अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

खर्च किए जाएंगे 40 करोड़ रूपए

बता दें कि, उत्तराखंड में तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से कुमाऊं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को नया मुकाम मिलेगा और सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। जिसमें करीब 40 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

सीएम धामी ने कहा पीएम ने नया कीर्तिमान बनाया

इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने नया कीर्तिमान बनाया है। इन तीनों रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से कुमाऊं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को मिलने के साथ ही लोगों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल सकेंगी’।

सीएम धामी ने क्या कहा?

आगे सीएम धामी ने कहा ‘पीएम के नेतृत्व में हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं और भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं एवं आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है’।

साथ उन्होंने कहा कि आज जहां एक ओर ब्रॉड गेज रेल लाइनों से मानव रहित रेल क्रॉसिंग को खत्म कर रेलवे को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित बनाया गया है, तो भारतीय रेलवे की रफ्तार भी पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी है।

रेल लाइन का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है

सीएम धामी बोले, आत्मनिर्भरता और आधुनिकता के प्रतीक चिह्न के रूप में वंदे भारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेनें रेल नेटवर्क का हिस्सा बन रही हैं। देश के अछूते हिस्सों को रेल नेटवर्क से जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है’।

उत्तराखंड में आज पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। पीएम की दूरदर्शिता और स्पष्ट विजन से ही आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का 50 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version