Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार का रोजगार के क्षेत्र में सराहनीय कदम, 3...

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार का रोजगार के क्षेत्र में सराहनीय कदम, 3 वर्षों में इतने हजार लोगों कि मिली सरकारी नौकरी; जानें पूरी डिटेल

Uttarakhand News: रोजगार के क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार ने अहम जानकारी प्रदान करते हुए कई हजार नौकरियां देने की पुष्टि की है। जो अपने आप में ही एक सराहनीय कदम है।

0
Uttarakhand News
Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand News: स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर रोजगार तक, उत्तराखंड सरकार लगातार राज्य के लोगों के लिए जरूरी कदम उठा रही है जिससे लोगों को फायदा मिल सके। देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड में धामी सरकार रोजगार के क्षेत्र में सरहानीय कदम उठाते हुए कई हजार लोगों को अभी तक सरकारी नौकरी प्रदान कर चुकी है। इसकी जानकारी खुद सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर दी। गौरतलब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य के लोगों को छोटी से छोटी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

3 वर्षों में इतने हजार लोगों कि मिली सरकारी नौकरी- Uttarakhand News

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “हमारी सरकार ने रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हम पिछले 3 वर्षों में लगभग 19000 सरकारी पदों पर भर्ती कर चुके हैं। विशेष रूप से शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में भर्तियों को प्राथमिकता दी गई है।

भर्तियों में पारदर्शिता को सर्वोपरि रखा गया है और योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित किया गया है। हमारी सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है”।

पूजीगंत निवेश के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार को मिली इतनी धनराशि

मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तराखंड द्वारा जारी एक ट्वीट के अनुसार “मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को इस वर्ष के लिए पूंजीगत निवेश के अन्तर्गत विशेष सहायता योजना के तहत कुल 50.97 करोड रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने हेतु केंद्र सरकार एवं केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धनराशि से राज्य में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा यह धनराशि स्वीकृत की गई है”। माना जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ और अधिक लोगों को मिल सकेगा। (Uttarakhand News)

Exit mobile version