Uttarakhand News: देश के प्रमुख पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में कनेक्टिविटी को लेकर सरकार का फोकस देखने को मिल रहा है। सरकार की कोशिश है कि दुर्गम से दुर्गम स्थानों को भी बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ दिया जाए जिससे की उस क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिल सके और सरकार की योजनाएं आम जन तक पहुंचे। इसी कड़ी में उत्तराखंड (Uttarakhand) से राज्यसभा सांसद औऱ भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में कई सुविधाओं को मंजूरी देने की मांग की है।
अनिल बलूनी की माने तो अपने इस मुलाकात के दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से देहरादून और लखनऊ के बीच वंदेभारत जैसी आधुनिक ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने इस दौरान कोटद्वार और नई दिल्ली के बीच रात्रि रेलसेवा को और बेहतर कराने हेतु भी मंत्री अश्वनी वैष्णव से अनुरोध किया।
अनिल बलूनी ने एक्स (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट कर दी जानकारी
बता दें कि उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) से इस संबंध में ट्विट कर लोगों को इस विषय में जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जी से भेंट कर कोटद्वार-नई दिल्ली के बीच रात्रि रेलसेवा को और सुगम करने का अनुरोध किया। माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय में शीघ्र विचार करेंगे। साथ ही उनसे अनुरोध किया कि देहरादून-लखनऊ के बीच वंदेभारत जैसी सुविधा प्रदान की जाए।” इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही रेल मंत्री इसे मंजूरी देकर उत्तराखंड में भी इस आधुनिक सुविधा की मंजूरी दे सकेंगे जिससे की यात्रा और आसान हो सके।
बीते दिनों ही तेज हुई थी मांग
खबरों की माने तो बीते दिनों ही वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन के संचालन और कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात्रि ट्रेन सेवा आरंभ करने की मांग उठी है। कई नीजि संगठनों ने सासंद अनिल बलूनी से मुलाकात कर उनके समक्ष इस मुद्दे को रखा था। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड कर्मचारी संगठन के लोगों के साथ महासचिव प्रदीप बडोला ने उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष को इस संबंध में जानकारी दिया था। इसके अतिरिक्त उन्होंने सूबे की वर्तमान दशा को बताते हुए कहा था कि कोटद्वार के लिए चलने वाली ट्रेन का संचालन बंद है। ऐसे में स्थानिय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में ध्यान आकर्तषित करने को भी कहा था जिससे की सूबे की जनता को लाभ मिल सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।