Uttarakhand News: उत्तराखंड में छात्रों को बेहतरीन शिक्षा दिलाने के लिए जिस अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत की गई थी उनको लेकर तमाम खबरें पहले भी बन चुकी है। कभी शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर तो कभी इस अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों के परीक्षा परिणाम को लेकर। इन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सरकार ने सीबीएसई से संबद्ध कराया ताकि छात्र यहां से कम फीस देकर भी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के तर्ज पर बेहतरीन शिक्षा पा सकें। पर अब खबर है कि राज्य के शिक्षक संगठन के लोगों ने मांग की है कि फिर से इन स्कूलों को उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध कर दिया जाए।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को उत्तराखंड बोर्ड में शामिल करने की हो रही मांग
राज्य में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का वादा करके शुरु किए गए इस योजना को अब वापस लेने की मांग की जा रही है। राजकीय शिक्षक संगठन की बैठक में पदाधिकारियों ने इस मामले पर चर्चा की और राज्य सरकार तक इस विषय को पहुंचाया। इस बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को पुनः उत्तराखंड बोर्ड में शामिल करने की मांग रखी गई। शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि इस मामले पर विस्तृत चर्चा कर सबसे राय लेने के बाद जरुरत के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
स्कूलों की सीबीएसई की संबद्धता समाप्त करना उचित नहीं
एक ओर जहां राजकीय शिक्षक संगठन के लोग अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सीबीएसई संबद्धता को समाप्त करवाना चाहते हैं तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मामले में विद्यालयों की सीबीएसई की संबद्धता को खत्म करने वाले निर्णय को गलत बताया है। उनकी माने तो सीबीएसई के संबद्धता के बल पर ही विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में ये कदम उठाना कहीं से भी जायज नहीं होगा। तो वहीं इन पदाधिकारियों ने ये भी तर्क दिए कि ज्यादातर अभिवावकों ने विद्यालयों की सीबीएसई संबद्धता के बाद ही अपने बच्चों का दाखिला इस कम फीस वाले विद्यालय मे करवाया था। ऐसे में संबद्धता समाप्त कर देने से उन बच्चों के भविष्य का क्या होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।