Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भारी बारिश की चपेट में हैं। इनमें पहाड़ी राज्यों की स्थिती सबसे ज्यादा खराब है जिनमें उत्तराखंड, हिमाचल और देश के उत्तर पूर्वी राज्य शामिल हैं। लेकिन मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में यहां ना सिर्फ भारी बारिश हो सकती है बल्की इन राज्यों पर बादल फटने का संकट भी मंडरा रहा है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने इस आपदा से बचने के लिए राज्यों को अलर्ट कर दिया है साथ ही केंद्र की एजेंसिया भी राज्यों को मदद पहुंचाने के लिए तैनात रखी गई हैं जिससे की इस चुनौती से निपटा जा सके।
उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फटने की आशंका
भारतीय मौसम विभाग ने दो प्रमुख पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल के लिए आने वाले दिनों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनो तक पहाड़ी इलाकों में साइक्लोनिक परिस्थितिया देखी जा सकती हैं जिससे की इन पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के साथ बादल फटने जैसी घटना भी हो सकती है। ऐसे में इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी करते हुए राज्य के साथ केन्द्र की आपदा प्रबंधन एजेंसियों को भी तैयार रहने को बोला गया है कि यदि ऐसी परिस्थिति बने तो उससे जल्द से जल्द निपटा जा सके।
बारिश की चपेट में आ सकता है यूपी और बिहार
बता दें कि देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में भी भारी बारिश को लेकर आशंका जताई जा ही है। विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनों में यूपी के पूर्वी से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पड़ोसी राज्य बिहार भी इसी के साथ इस बारिश की चपेट में आ सकता है। बता दें कि यूपा और बिहार ज्यादातर कृषि प्रधान क्षेत्र हैं और यदि ऐसे में इन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई तो फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
उत्तर पूर्वी राज्यों को नहीं मिलेगी राहत
विभाग की माने तो देश के उत्तर पूर्वी राज्य भी आगामी दिनों में भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। ये वो राज्य हैं जहां शुरु से ही बारिश देखने को मिल रही है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में राज्यों से संपर्क साध रखा है और आवश्यकतानुसार मदद की घोषणा भी की है। इसके लिए आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात रखा गया है ताकि आपात की स्थिती में इस समस्या से राज्यों को बचाया जा सके। इसमें असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणांचल और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल हैं।
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पहाड़ी और मध्य राज्यों के अलावा ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर भी विभाग ने अनुमान लगाया है कि यहां आगामी दो से तीन दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।