Weather Update: देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी भूभाग के क्षेत्रों में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की माने तो आगामी दिनों में बारिश की ये गतिविधियां कई राज्यों के लिए जारी रह सकती हैं। वहीं पहाड़ीं राज्यों में बारिश का कहर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर रखा है तो वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल के लिए थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। वहीं विभाग ने देश के उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए एक बार फिर भारी बारिश के आसार जताए हैं। राजधानी दिल्ली को लेकर विभाग ने कहा है कि यहां आगामी दिनों में उमस भरी गर्मी देखने को मिल सकती है।
उत्तर पूर्वी राज्यों में जारी है अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने देश के उत्तर पूर्वी राज्य असम, मेघालय, अरुणांचल प्रदेश, सिक्किम और मिजोरम के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो आगामी दो दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं इसके अतिरिक्त पहाड़ों के दरकने से सड़कों के बन्द होने की खबर भी सामने आ सकती है।
उत्तराखंड और हिमाचल को लेकर ये है मौसम विभाग का रुख
मौसम विभाग ने बारिश के माहौल को देखते हुए कहा है कि उत्तराखंड में आगामी दो से तीन दिनों तक अब मौसम के साफ होने के आसार हैं। विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में रविवार से मौसम साफ देखने को मिल सकता है। इस दौरान सूबे में हल्की धूप खिली हुई नजर आ सकी है। वहीं हिमाचल को लेकर विभाग ने कहा है कि यहां बारिश की हल्की गतिविधियां बिजली कड़कने के साथ जारी रह सकती हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल पर लगातार अपनी नजर जमाए रखी है। विभाग की माने तो यहां बारिश के कारण ही सभी नदियां और नाले ऊफान पर हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं आने वाले दिनों में इसका असर नजर आ सकता है।
यूपी, बिहार और राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने देश के सबसे बड़े सूबे यूपी को लेकर कहा है कि यहां आगामी दिनों में लोगों को बारिश से राहत मिलती नजर आ रही है। हालाकि फिर भी लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि यूपी के पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार जारी रह सकते हैं। वहीं बिहार को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि यहां भी आने वाले दिनों में मौसम साफ होने के आसार हैं। विभाग की माने तो मॉनसून अब बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी के रास्ते अन्य जगहों पर शिफ्ट हो सकता है।
वहीं राजधानी दिल्ली को लेकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि यहां आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के लोगों को इस दौरान उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।