Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी हैं। कई ऐसे राज्य हैं जहां बारिश थमने का नाम नहीं ले रही तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो हल्की बूंदाबादी को तरस रहे हैं। इसी क्रम में प्रतिदिन मौसम विभाग (IMD) बारिश की हालात को देखकर राज्यों के लिए अपने पूर्वानुमान जारी करता है। आज के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने देश के प्रमुख पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए आगामी दो दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं यूपी के पूर्वी हिस्सो और बिहार में में भी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है।
हिमाचल के लिए मुश्किल हैं अगले दो दिन
मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिन हिमाचल के लिए बेहद ही मुश्किल हैं। भारी बारिश के आसार को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों 25 और 26 अगस्त के लिए राज्य में रेड अलर्ट घोषित किया है। राज्य में बारिश ने भीषण तबाही मचाई है जिससे की स्थिति बेहद खराब है। अभी गुरुवार को सुबह ही कूल्लु में चार मंजिला इमारत समेत कई भवनों के जमींदोज होने का वीडियो सामने आया था। भारी बारिश के चलते ही अगस्त महीने में हिमाचल में 120 से ज्यादा लोगों के जान जाने की खबर है।
उत्तराखंड को लेकर विभाग ने किया सतर्क
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को लेकर शासन और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क किया है। विभाग की माने तो 25 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के कारण उत्तराखंड में लोगों की जिंदगिया एक बार फिर प्रभावित हो सकती है और बहते नदियां और नाले उफान पर आ सकते हैं।
उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के लिए भारी बारिश के आसार जताए हैं। विभाग की माने तो यूपी के पूर्वी हिस्सो में अगले दो दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकते हैं। यूपी में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा से बारिश का कहर जारी है ऐसे में इससे फसलों के प्रभावित होने की आशंका भी है। वहीं बिहार को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि यहां आगामी तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्से में बारिश देखने को मिल सकती है। 27 अगस्त के बाद से राज्य में मॉनसून की गतिविधियां कम होने के आसार हैं।
उत्तर पूर्वी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल
देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश लगातार कई दिनों से जारी है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि यहां आगामी पांच दिनों तक बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो असम, मेघालय में 25 से 26 अगस्त तक तो वहीं अरुणाचल प्रदेश में 25 अगस्त को भारी बारिश जारी रह सकती है। वहीं राज्य के अन्य क्षेत्रों में पांच दिनों तक मॉनसून की गतिविधियां देखी जा सकेंगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।