Home देश & राज्य उत्तराखंड Weather Update: हिमाचल में जारी रह सकती है आफत रुपी बारिश, राजस्थान,...

Weather Update: हिमाचल में जारी रह सकती है आफत रुपी बारिश, राजस्थान, MP समेत इन राज्यों में भी जारी हुआ अलर्ट

0
Weather Update
Weather Update

Weather Update: देश के पहाड़ी राज्यों में मौसम (Weather) इन दिनों बेहद खराब है। यहां बारिश सैलाब बनकर बरसी है जिसकी वजह से राज्य को खूब नुकसान पहुंचा है। देश के दो प्रमुख पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल को लेकर मौसम विभाग लगातार लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। आने वाले दिनों में इन राज्यों में मौसम और खराब हो सकता है और बारिश के साथ बादल फटने की आशंका भी हैं। हिमाचल में तो बीते दो दिनों में ही बादल फटने और भूस्खलन से कईयों के जान को हानि पहुंची है।

आगामी पांच दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने देश के दो पहाड़ी राज्यों के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो आगामी चार से पांच दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश जारी रह सकती है। वहीं इसके अतिरिक्त राज्य में बादल फटने की आशंका भी है। बता दें कि बीते दो दिनों से हिमाचल से बादल फटने और भूस्खलन होने की घटना सामने आ रही है। इससे 10 से ज्यादा लोगों के जान जाने की खबर भी है, वहीं कईयों के इसमें फंसे होने की आशंका भी हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले में हवाई सर्वेक्षण कर लोगों का हाल जाना है और घटना के प्रति दुख जताया है।

हिमाचल में बढ़ सकती है भूस्खलन जैसी घटनाएं

मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए कहा है कि बारिश के कारण हिमाचल के विभिन्न शहरों की मिट्टी में बहुत नमी आ गई है। ऐसे में राज्य में भूस्खलन और घर दरकने की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। बता दें कि बीते दिनें ही कुल्लू और मनाली से घर गिरने की भयावह तस्वीरें सामन आई थीं।

अगले 48 घंटों में MP के मौसम में होगा बदलाव

देश के मध्य राज्यों में से एक मध्य प्रदेश में आगामी 48 घंटों में बदलाव होने की सूचना है। मौसम विभाग की माने तो इस बदलाव के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकता है। इसमें ग्वालियर, चंबल संभाग और जबलपुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। वहीं इसके अतिरिक्त इस परिवर्तन का असर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ पर भी पड़ सकता है और यहां भी बारिश देखने को मिल सकती है।

हल्की बारिश में भीग सकता है राजस्थान

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में राजस्थान को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो यहां थोड़े अंतराल पर राजस्थान के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसमें जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली और टोंक जैसे क्षेत्र शामिल हैं। वहीं इसके अतिरिक्त विभाग ने मौसम के माहौल को देखते हुए कहा है कि लगभग एक सप्ताह के बाद राजस्थान भारी बारिश को झेल सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version